नई दिल्ली :स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दिल्ली के सभी स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, सफदरजंग समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से रोजाना करीब 10 लाख यात्री सफर करते हैं. रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थान जहां पर पूरे देश भर के लोगों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है .यहां पर सुरक्षा व्यवस्था करना चुनौती पूर्ण होता है. 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पूरी तरह से पार्सल की बुकिंग बंद कर दी गई है. ना तो पार्सल दिल्ली से बाहर जा सकता है और ना ही दिल्ली के अंदर आ सकता है. रात में रेलवे स्टेशन से निकलने के ज्यादातर गेट को बंद कर दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों पर बम और डॉग स्क्वायड की टीम, अतिरिक्त फोर्स सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटे हैं. सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है.
रात में एग्जिट गेट कर दिए जा रहे बंद:रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों यात्रियों को सघन चेकिंग के बाद रेलवे स्टेशन पर प्रवेशा दिया जा रहा है. रात में ज्यादातर एग्जिट प्वाइंट को बंद कर दिया जाता है. जिससे कि अवैध तरीके से बिना जांच के कोई भी संदिग्ध प्लेटफार्म पर ना आए. इसके साथ ही प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जिससे रेलवे ट्रैक के रास्ते से रेलवे स्टेशन पर कोई ना आए जाए.