केदारनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से फंसे यात्रियों को बचाया गया (VIDEO- ETV Bharat) रुद्रप्रयाग:सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ हाईवे के स्लाइडिंग जोन पर भारी भूस्खलन हो गया. जिस कारण सैकड़ों की संख्या में यात्री दोनों ओर फंस गए. सुरक्षा जवानों की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि, अब मौसम साफ होने पर यात्रा सुचारू हो गई है.
यात्रा मार्ग पर फंसे छोटे बच्चे को एनडीआरएफ जवान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हुए (PHOTO- ETV Bharat) केदारघाटी में हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग से कुछ आगे केदारनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन हो गया. यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर गिर गए. यह वही स्थान है, जहां 31 जुलाई को आई आपदा में केदारनाथ हाईवे का बहुत बड़ा हिस्सा मंदाकिनी नदी में समा गया था. जिसके बाद यहां पर वैकल्पिक आवाजाही के लिए रास्ता तैयार किया गया. लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण यात्रा प्रभावित हो गई और यात्री दोनों ओर फंस गए. जिसके बाद सुरक्षा जवानों ने यात्रियों को सकुशल निकाला.
1300 यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया: केदारघाटी में भारी बारिश जारी है. बारिश के बीच केदारनाथ धाम दर्शन के बाद लौटे यात्री सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच स्लाइडिंग जोन में फंस गए. रास्ता बंद होने के कारण गौरीकुंड में करीब 1300 यात्री एकत्रित हो गए, जिन्हें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सोनप्रयाग तक पहुंचाया.
आपदा प्रबंधन की श्रद्धालुओं से अपील: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने इस दौरान यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आने की सलाह दी है. बरसात के समय यात्रा से बचने, गर्म कपड़े, छाता और बरसाती साथ रखने की अपील भी की.
ये भी पढ़ेंःविकासनगर भारी बारिश बनी आफत, भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी पौंधा बिधौली मार्ग, लोगों की बढ़ी परेशानियां