छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बस्तर में 43 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा - बस्तर में 43 नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बस्तर में माओवादियों का खून खराबा बढ़ता जा रहा है. नक्सलियों की टारगेट किलिंग को लेकर बीजेपी नेताओं ने सुरक्षा की मांग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की थी. बीजेपी नेताओं के चिट्ठी लिखने के बाद अब बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 10:38 PM IST

बीजापुर:जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. चुनाव से पहले नक्सली एक बार फिर बस्तर में बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने लगे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी बीजेपी नेताओं की हत्या नक्सलियों ने की है. बस्तर के बीजेपी नेता नक्सलियों के खून खराबे से डरे हैं. नेताओं को डर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान वो उनको निशान न बना लें. बीते दिनों बीजापुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष श्नीनिवास मुदलियार सहित 9 लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. पत्र लिखने वाले नेताओं ने शाह से मांग की थी कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए, उनको जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए. सरकार ने अब बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है.

बीजेपी के 43 नेताओं को मिली सुरक्षा:बस्तर में बीजेपी के लिए काम कर रहे नेताओं को लंबे वक्त से चिंता थी कि नक्सली चुनाव के दौरान उनको निशाना बना सकते हैं. पूर्व में भी नक्सलियों ने घात लगातर कई बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी थी. लाल आतंक के खून खराबे डरे बीजेपी नेताओं का कहना था कि नक्सली लंबे अरसे से बीजेपी नेताओं को बस्तर में टारगेट करते रहे हैं. बीजेपी नेताओं को अगर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा नहीं दी गई तो बस्तर में प्रचार करना मुश्किल होगा.

किन नेताओं को मिली सुरक्षा:गृहमंत्री को चिट्ठी लिखे जाने के बाद सुकमा के बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीनार बारसे को वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. राज्य सरकार की ओर से बस्तर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पार्टी के युवा मोर्चा के नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. कुछ नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा भी दी जाएगी.

इन नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा

  • धनीराम बारसे, बीजेपी जिलाध्यक्ष, सुकमा
  • कोरसा सन्नू, जिला महामंत्री, भाजपा, सुकमा
  • संजय शोरी, जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा , भाजपा, सुकमा
  • हुंगाराम मरकाम, प्रदेश भाजपा, विशेष आमंत्रित सदस्य, सुकमा
  • विश्वराज सिंह, जिला सुकमा
  • श्रीनिवास, मुदलियार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, बीजापुर
  • कमलेश मंडावी, बीजापुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष
  • लव कुमार रायडू, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा, बीजापुर
  • फूलचंद गागड़ा, राज्य युवा मोर्चा सदस्य, भाजपा, बीजापुर
  • घासीराम नाग, जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा, भाजपा, बीजापुर
  • जगर लक्ष्मैया, जिला सचिव, भाजपा, बीजापुर
  • संजय लुक्कड़, जिला कोषाध्यक्ष, भाजपा, बीजापुर
  • सुधीर पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा,जगदलपुर

बस्तर में 10 से ज्यादा बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है:बीते एक साल में बस्तर में 9 से ज्यादा बीजेपी नेताओं की हत्या नक्सली कर चुके हैं. बीते दिनों बीजापुर में तिरुपति कटला की हत्या नक्सलियों ने घात लगाकर कर दी थी. हत्या के वक्त तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. उससे पहले बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी.

बीजापुर के बीजेपी नेता की हत्या, सीएम ने कहा- नक्सलियों से लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर
फर्स्ट फेज के चुनाव से पहले नारायणपुर में नक्सलियों का खूनी खेल, बीजेपी नेता रतन दुबे को उतारा मौत के घाट
Chhattisgarh BJP Leader Murder Update: नक्सलियों ने ली मोहला मानपुर में बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी, पर्चा फेंककर कहा जो वोट मांगेगा उसका यही हाल होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details