दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, किए गए ये इंतजाम - ट्रैक्टर मार्च

Farmers Protest 2024: दिल्ली में किसान के ट्रैक्टर मार्च को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.

farmers protest 2024
farmers protest 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 2:36 PM IST

गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली:संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किए जाने के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी काफी संख्या में तैनात किया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर यूपी पुलिस के जवान भी मुस्तैद हैं. वहीं, दिल्ली यूपी बॉर्डर का सर्विस लेन 12 फरवरी से बंद है, इसलिए ट्रैफिक को आनंद विहार और गाजीपुर पेपर मार्केट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. साथ ही बॉर्डर को पूरी तरीके सील करने की भी व्यवस्था की गई है और लोहे व कॉन्क्रीट की बैरिकेडिंग रखी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही सुचारू रूप से जारी है, हालांकि सड़क पर बैरिकैडिंग रखे जाने की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार थोड़ी धीमी है.

यह भी पढ़ें-किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस बल तैनात, एडवाइजरी जारी

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. हम यूपी पुलिस के लगातार संपर्क में हैं. गाजीपुर बॉर्डर के अलावा निजामुद्दिन ब्रिज से पहले अक्षरधाम मंदिर के पास भी बैरिकेडिंग आदि का इंतजाम किया गया है. जरूरत पड़ने पर इस मार्ग को बंद किया जा सके इसके लिए लोहे के बैरिकेडिंग भी लाई गई है. वहीं बड़े-बड़े ट्रकों को भी मौके पर लाया गया है.

यह भी पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर में किसान संगठनों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, आवाजाही बाधित न करने का किसानों ने दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details