नई दिल्ली:संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किए जाने के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी काफी संख्या में तैनात किया गया है. इसके अलावा बॉर्डर पर यूपी पुलिस के जवान भी मुस्तैद हैं. वहीं, दिल्ली यूपी बॉर्डर का सर्विस लेन 12 फरवरी से बंद है, इसलिए ट्रैफिक को आनंद विहार और गाजीपुर पेपर मार्केट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. साथ ही बॉर्डर को पूरी तरीके सील करने की भी व्यवस्था की गई है और लोहे व कॉन्क्रीट की बैरिकेडिंग रखी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही सुचारू रूप से जारी है, हालांकि सड़क पर बैरिकैडिंग रखे जाने की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार थोड़ी धीमी है.