उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा जेल अधीक्षक के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुख्तार की मौत के बाद मिली थी धमकी - Mukhtar ansari death - MUKHTAR ANSARI DEATH

बांदा जेल अधीक्षक को धमकी मिलने के बाद उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल अधीक्षक को मुख्तार अंसारी की मौत के कुछ देर बाद ही फोन पर धमकी मिली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:14 PM IST

बांदाःमाफियामुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा को 28/29 की रात में फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. जेल अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. वहीं, जेल अधीक्षक के आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जेल अधीक्षक व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात लगभग 10:00 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद रात 11:00 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की थी. मुख्तार अंसारी की मौत के लगभग 3 घंटे बाद जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा के फोन पर एक लैंडलाइन नंबर से फोन आया था. जिसमें अज्ञात शख्स ने 14 सेकंड की बातचीत के दौरान उनसे गाली गलौज करते हुए ठोंक देने की धमकी दी थी. यह बात तहरीर में जेल अधीक्षक में खुद पुलिस को लिखकर दी थी. जिसके बाद 31 मार्च की रात लगभग 9:30 बजे बांदा शहर कोतवाली में फोन करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं, अब जेल अधीक्षक के आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. आवास पर जितने पुलिसकर्मी रोज तैनात रहते थे, उनमें इजाफा किया गया है.


ईटीवी ने जब जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास धमकी भरा फोन आया था. लेकिन वह कैमरे के सामने इस संबंध में कोई भी बयान नहीं दे सकते.

इसे भी पढ़ें-मुख्तार की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details