झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला जखीरा - Arms and Cartridges recovered

Arms and cartridges hidden by Naxalites. पश्चिमी सिंहभूम में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गये हथियार और कारतूस को बरामद किया है. टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम रेगड़ाहातु और तुम्बाहाका के पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई है.

Security forces recovered arms and cartridges dumped by Naxalites in West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम में बरामद हथियार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 11:00 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस जवान लगातार अभियान चला रहे हैं. जिसका उन्हें कई बार सफलता भी मिली है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान रविवार को टोंटो थाना क्षेत्र के गांव रेगड़ाहातु और तुम्बाहाका में कार्रवाई हुई. सुरक्षा बलों के द्वारा पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में नक्सल डंप से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है.

इसकी जानकारी देते हुए पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 के साथ-साथ 203 और 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की कई बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चला रहा है.

इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया. एसपी ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रविवार संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान टोन्टो थाना के ग्राम रेगड़ाहातु और तुम्बाहाका के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में 01 (एक) नक्सल डंप से हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गयी है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 174 और 197 बटालियन की टीम शामिल रही. इस इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है, साथ ही विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

बरामद हथियार और कारतूस

नक्सलियों के डंप से 7.62 एमएम एलएमजी- 01, 7.62 एमएम एलएमजी बट और बैरल- 01, 303 बोर रायफल- 01, 7.62 एमएम एसएलआर- 01, 2 इंच मोर्टार- 01, रिवॉल्वर- 01, 0.22 बोर की देसी रायफल- 04, वोल्ट एक्शन बैरल कॉकिंग हैडल- 01, देसी रायफल- 01, देसी डबल बैरल रायफल- 01, 303 बोर राइफल बट- 01, 9 एमएम पिस्टल- 01, विभिन्न जिंदा कारतूस- 435, देसी पिस्टल मैगजीन- 02, मैगजीन पाउच- 01, मोबाइल फोन- 09, नक्सल साहित्य- 05 समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामान जवानों ने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

इसे भी पढ़ें- पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बंकर से सैकड़ों डेटोनेटर बरामद - Naxalites In West Singhbhum

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले पहले चाईबासा पुलिस ने 15 किलो का आईईडी किया बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम - IED bomb recovered in Chaibasa

ABOUT THE AUTHOR

...view details