अबूझमाड़ में सिक्योरिटी फोर्स का चौथा नया कैंप, नक्सलियों की उड़ी नींद - Abujhmarh Narayanpur - ABUJHMARH NARAYANPUR
Security Forces New Camp In Abujhmarh, Narayanpur Naxal News नारायणपुर के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मोहंदी गांव में नया कैंप खोला गया है. इस धुर प्रभावित इलाके में कैंप खुलने से गांवों में नियद नेल्ला नार योजना के तहत गांवों का विकास किया जाएगा. नक्सल उन्मूलन अभियान में भी तेजी आएगी. Narayanpur News
नारायणपुर:नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मोहंदी गांव में सुरक्षाबलों का नया कैंप खोला गया है. नए कैंप खुलने से एक तरफ एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज होगा तो दूसरी तरफ क्षेत्र में विकास के काम में भी तेजी आएगी.
मोहंदी गांव में नया कैंप: जिले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के मोहंदी में नया कैंप खोला. मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है. मोहंदी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह और सुरक्षा का माहौल देखने को मिल रहा है.
अबूझमाड़ में नया कैंप (ETV Bharat Stringer)
नक्सल उन्मूलन अभियान में आयेगी तेजी: नए कैंप स्थापना में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सेनानी अमित भाटी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे. नक्सल प्रभावित मोहंदी में फोर्स का कैंप खुलने से क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूसरी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा.
नियद नेल्ला नार योजना गांव गांव तक पहुंचाएंगे जवान:मोहंदी गांव में कैंप खुल जाने से सुरक्षा बलों के जवान सरकार की 'नियद नेल्ला नार' योजना के बारे में आसपास के पांच किलोमीटर में आने वाले गांवों तक पहुंचाएंगे.
क्या है नियद नेल्ला नार योजना: इस योजना का अर्थ है 'हमारा अच्छा गांव'. इसके तहत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र, जो पुलिस कैंप से लगे हैं, वहां से 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू किया जा रहा है. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
अबूझमाड़ में कब कब खुला कैंप:छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में लगातार नए कैंपों का विस्तार हो रहा है.
3 मार्च 2024 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम कस्तुरमेटा में नया कैंप खोला गया. कस्तुरमेटा कैंप ओरछा तहसील और कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित है.
12 मार्च 2024 को अबूझमाड़ के ग्राम मसपुर में थाना सोनपुर में नया कैंप खोला गया.
31 मार्च 2024 को ग्राम इरकभट्ठी में नया कैंप खुला. इरकभट्टी कैंप थाना कोहकामेटा अबुझमाड़ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कैम्प है.
14 मई को ग्राम मोहन्दी में नया कैंप खुला जो ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्र में स्थित है.