दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन ने लिए सात फेरे, खुद गाड़ी ड्राइव कर मंडप पहुंची दुल्हन अनुराधा - Kala Jathedi Lady Don WEDDING

Kala Jathedi Lady Don Wedding: दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष गार्डन बैंक्विट में गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी हो गई. खास बात रही थी कि लेडी डॉन खुद गाड़ी ड्राइव कर मंडप तक पहुंची. वहीं, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी को लेकर सुरक्षा कड़ी
काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी को लेकर सुरक्षा कड़ी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 12, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 3:15 PM IST

डॉन की शादी

नई दिल्ली :गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष गार्डन बैंक्विट में हुई. शादी में सुरक्षा के भारी इंतजाम है. शादी पर 4 राज्यों के पुलिस की नजर है. इस शादी को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त करना और शांतिपूर्ण तरीके से शादी संपन्न करना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

संतोष गार्डन बैंक्विट में खाने-पीने से लेकर अन्य कामों की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों का आधार कार्ड या दूसरे आईडी प्रूफ सुरक्षाकर्मी ने चेक किया, इसके बाद ही उनकी एंट्री हुई. साथ ही यहां पर सुरक्षा जांच के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए. उससे होकर हर एक कर्मचारी और रिश्तेदारों को गुजरना होगा.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे के करीब कस्टडी पैरोल के दौरान तिहाड़ जेल से काला जठेड़ी को सुरक्षाकर्मी जेल से लेकर आए. खास बात रही की दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी के पंडाल में स्कॉर्पियो गाड़ी खुद ड्राइव कर लाल रंग का सूट पहने हुए पहुंची. अनुराधा के साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे. पुलिस कर्मियों के साथ-साथ मीडिया का भी भारी जमावड़ा है. यह भी जानकारी सामने आई है कि सुरक्षा के बीच काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी होगा.

काला जठेड़ी की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी में रिश्तेदारों से अधिक होंगे पुलिसकर्मी, जेल से शादी के मंडप तक पुलिस की कड़ी निगरानी

मीडिया ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों गैंगस्टर की शादी की चर्चा उसी दिन से शुरू हो गई, जिस दिन द्वारका कोर्ट ने शादी के लिए 6 घंटे की कस्टडी पैरोल जठेड़ी को दिया. इसलिए तिहाड़ जेल से लेकर शादी स्थल तक आना और शादी के सारे रस्मो रिवाज पूरा होने के बाद काला जठेड़ी को वापस तिहाड़ जेल पहुंचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

खास तौर पर जब शादी से दो दिन पहले काला जठेड़ी गिरोह के कुछ बदमाश एजेंसियों के हिरासत में आए हैं. इससे यह आशंकाएं भी जताई जाने लगी है कि उनके गिरोह के लोग कहीं काला जठेड़ी को छुड़ा कर ले जाने की कोशिश ना करें क्योंकि एक बार हरियाणा पुलिस की कैद से काला जठेड़ी को उसके साथी छुड़ा ले जा चुके हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसी को इस बात का भी अंदेशा लग रहा है कि जो विरोधी गिरोह है वह इस मौके की तलाश में होंगे कि किसी तरह काला जठेड़ी पर हमला किया जाए इसलिए सुरक्षा बेहद कड़ी की गई है.

काला जठेड़ी को जानिएःगैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव का है. उसके ऊपर करीब तीन दर्जन गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त है और हरियाणा में वही गैंग की कमान संभालता है. 2021 में जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर से अनुराधा के साथ गिरफ्तार किया था.

कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी?: अनुराधा चौधरी उर्फ लेडी डॉन उर्फ मैडम मिंज राजस्थान की रहने वाली है. वो करीब 15 साल से क्राइम की दुनिया में है. शुरुआत में वो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के साथ जुड़ी थी. आनंदपाल के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद वह काला जठेड़ी के साथ जुड़ी. अनुराधा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर है और काला जठेड़ी के सोनीपत के घर में रहती है.

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर काला जठेड़ी को शादी करने के लिए मिला 6 घंटे की पैरोल

Last Updated : Mar 12, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details