राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEN भर्ती परीक्षा : कैंडिडेट्स के लिए सख्त दिशा-निर्देश, बायोमेट्रिक, फेस स्कैन और हैंडराइटिंग नमूने देने होंगे - JEN EXAM

जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित होगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

जेईएन भर्ती परीक्षा
जेईएन भर्ती परीक्षा (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 11:22 AM IST

जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 फरवरी को होने वाली जेईएन भर्ती परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जयपुर, अजमेर, कोटा के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने स्पष्ट कर दिया है कि एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक और फेस स्कैन के साथ-साथ ओएमआर शीट पर हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड की पालन भी करनी होगी.

राज्य सरकार जूनियर इंजीनियर के 1 हजार 111 पदों पर भर्ती करने जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दी गई है. सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, पंचायती राज और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जैसे डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी. 6 फरवरी से 11 फरवरी तक होने वाली इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता न हो इसी को मद्देनजर रखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है.

पढे़ं.सहायक आचार्य भर्ती - 2023, आयोग ने जारी किया उर्दू एवं मनोविज्ञान का साक्षात्कार कार्यक्रम

परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज कोटा और अजमेर भी पहुंचे. यहां उन्होंने कैंडिडेट्स से भी मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि कैंडिडेट्स ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखें. कोई भी मेटल वाली चीज़ अपनी ड्रेस में अवॉइड करें. सेंटर लोकेशन पहले से पता करके, टाइम से पहले पहुंचे, क्योंकि परीक्षा के दौरान कोई रियायत नहीं दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक और फेस स्कैन से काफी हद तक डमी कैंडिडेट पर लगाम लगेगी, लेकिन जेईएन परीक्षा से एक और नवाचार शुरू होगा. अब ओएमआर शीट पर भी कैंडिडेट से हैंडराइटिंग नमूने लिए जाएंगे, ताकि डमी 'अंकल और आंटियों' को कोर्ट में डमी साबित करने में आसानी होगी.

पंचायती राज विभाग में कुल 466 पदों पर जूनियर इंजीनियर की भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 281 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 185 पद

जल संसाधन विभाग में कुल 255 पदों पर होगी भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 129 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 112 पद
  3. जूनियर इंजीनियर यांत्रिक डिग्री धारक - 4 पद
  4. जूनियर इंजीनियर यांत्रिक डिप्लोमा धारक - 10 पद

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 207 पदों पर होगी भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 17 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 141 पद
  3. जूनियर इंजीनियर यांत्रिक/विद्युत डिग्री धारक - 10 पद
  4. जूनियर इंजीनियर यांत्रिक/विद्युत डिप्लोमा धारक - 49 पद

सार्वजनिक निर्माण विभाग में कुल 73 पदों पर होगी भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 36 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 8 पद
  3. जूनियर इंजीनियर विद्युत डिग्री धारक - 23 पद
  4. जूनियर इंजीनियर विद्युत डिप्लोमा धारक - 6 पद

स्वायत्त शासन विभाग में कुल 72 पदों पर होगी भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 58 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 14 पद

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कुल 28 पदों पर होगी भर्ती :

  1. जूनियर इंजीनियर सिविल डिग्री धारक - 6 पद
  2. जूनियर इंजीनियर सिविल डिप्लोमा धारक - 22 पद

ABOUT THE AUTHOR

...view details