पाकुड़: आगामी दो फरवरी को राहुल गांधी पाकुड़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे. इसकी सफलता को नसीपुर गांव में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता जहां तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन सहित सीआरपीएफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित यात्रा के रूट का मुआयना किया.
अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सहित जनसभा स्थल और लिटीपाड़ा में रात्रि विश्राम स्थल का मुआयना सीआरपीएफ के अधिकारियों, खुफिया विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों ने किया. अधिकारियों ने मंच, कार्यक्रम स्थल के अलावा स्वागत स्थल, चेकपोस्ट, बैरिकेटिंग, कार्यक्रम स्थल से लिट्टीपाड़ा जाने के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. वही अधिकारियों ने वाहनों के आने-जाने का रूट , वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कार्यक्रम के दिन भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
पूरा जिला कांग्रेस के झंडे और बैनर से पटाःकांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहरी सहित ग्रामीण इलाकों को कांग्रेस के झंडे और बैनर से पाट दिया गया है. वहीं राहुल गांधी की पाकुड़ में न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. उधर, सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी चौक-चौराहे सहित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों और पदाधिकारियों की तैनाती होगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.