ग्वालियर : शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की जान पर बन आई. दरअसल, पुतल दहन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने पुतला छीनने का प्रयास किया, इसी दौरान एक छात्र नेता ने उसपर पेट्रोल फेंक दिया गया और माचिस से आग लगा दी. तभी आग भड़क गई और सुरक्षाकर्मी का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया, उसके सिर के बाल भी जले हैं. इस दौरान छात्र नेता का हाथ भी जल गया.
क्या है पूरा मामला?
मामले की गंभीरता देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस थाने में शिकायत की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ पुतला दहन करने पहुंचे थे. एनएसयूआई ने जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास पहुंचे थे.