रांचीः झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के सामने होने वाले छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए नामकुम में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. वहीं झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. 16 दिसंबर को सीजीएल परीक्षा के परिणाम को रद्द करने को लेकर छात्रों ने आंदोलन का ऐलान किया है.
निषेधाज्ञा लागू
रांची डीसी कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय नामकुम के पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची के द्वारा अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए BNS की धारा 163 (144 CRPC) लागू किया गया है. जिस कारण उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन, धरना आदि करना गैरकानूनी होगा.
रांची जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों से या अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें. ऐसी गतिविधियां न केवल कानून व्यवस्था के लिए समस्या उत्पन्न करती हैं, बल्कि आपकी शिक्षा, भविष्य और कैरियर पर भी गहरा प्रभाव डाल सकती हैं. अगर आप किसी हिंसक या गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. यह कार्रवाई आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड और भविष्य में नौकरी पाने की संभावनाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.
आजकल अधिकांश नौकरियों में पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है और कोई भी नकारात्मक रिकॉर्ड आपके करियर के रास्ते में रुकावट बन सकता है एवं न सिर्फ सरकारी नौकरियों बल्कि निजी कंपनियों में भी नौकरी अथवा ठेके प्राप्त करने में बाधक बन सकता है. आपकी प्राथमिकता आपकी पढ़ाई और उज्ज्वल भविष्य होना चाहिए.
किसी भी समस्या या शिकायत के लिए शांतिपूर्ण और कानूनी उपाय अपनाएं. आक्रामकता से न तो कोई समाधान मिलेगा और न ही यह आपके या समाज के हित में है. यदि आपको परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत है तो इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें न कि किसी भी प्रकार की उग्रता का प्रदर्शन करें.
नामकुम में बढ़ाई गयी सुरक्षा
रांची में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है छात्रों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में नामकुम इलाके में बैरिकेडिंग भी की गई है.