बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रही है 16 विषयों के लिए STET परीक्षा, नहीं है कोई निगेटिव मार्किंग - BIHAR STET 2024 - BIHAR STET 2024

BIHAR BOARD STET EXAM: माध्यमिक शिक्षक पात्रता (एसटीईटी) पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है जो 29 मई तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पढ़ें पूरी खबर.

एसटीइटी परीक्षा
एसटीइटी परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 6:05 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी पेपर 1 की सभी विषयों के लिए परीक्षा आज से शुरू हो रही है. समिति की ओर से 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है जो 29 मई तक चलेगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

दो पालियों में होगी एसटीइटी परीक्षा:परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक है, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल का गेट बंद हो जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

इन बातों का रखें ध्यान:बीएसईबी का स्पष्ट निर्देश है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व गेट बंद हो जाएगा. ऐसे में सुबह 10:00 बजे के परीक्षा के लिए 8:30 से 9:30 बजे तक और दिन के 3:00 बजे से परीक्षा के लिए 1:30 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा. एडमिट कार्ड पर जो फोटो है. उसके मूल फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले अवश्य पहुंच जाए. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के पास ओरिजिनल आधार कार्ड अपने पास जरूर रखे.

कोई निगेटिव मार्किंग नहीं:परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न: एसटीइटी पेपर 1 की परीक्षा 150 अंकों के लिए होगी. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी परीक्षार्थियों को 150 मिनट उसे हल करने के लिए भी मिल रहे हैं. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है. इसमें पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं.

परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न: एसटीईटी परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न में 100 अंक के प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे, 30 नंबर के प्रश्न टीचिंग स्किल्स से होंगे जिसकी पढ़ाई अभ्यर्थियों ने बीएड कोर्स में की होती है. पर्यावरण पर सरकार का विशेष ध्यान है इसलिए पांच अंक पर्यावरण से जुड़े सवालों के होंगे, पांच अंक जीके जीएस के होंगे जिसमें करंट अफेयर्स होंगे, पांच अंक मैथमेटिकल रीजनिंग के और पांच अंक लॉजिकल रीजनिंग के होंगे.

ये भी पढ़ें

बिहार बोर्ड ने STET परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 18 मई से 20 जून तक दो शिफ्ट में होगी परीक्षा, ऐसे करें अप्लाई - BIHAR STET 2024

मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य - BSEB Compartmental Exam

Bihar Matric Compartmental रिजल्ट जारी, BSEB बना देश में सबसे पहले परीक्षा चक्र पूरा करने वाला बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details