पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी पेपर 1 की सभी विषयों के लिए परीक्षा आज से शुरू हो रही है. समिति की ओर से 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है जो 29 मई तक चलेगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
दो पालियों में होगी एसटीइटी परीक्षा:परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक है, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:00 बजे से 5:30 बजे तक है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल का गेट बंद हो जाएगा और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
इन बातों का रखें ध्यान:बीएसईबी का स्पष्ट निर्देश है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व गेट बंद हो जाएगा. ऐसे में सुबह 10:00 बजे के परीक्षा के लिए 8:30 से 9:30 बजे तक और दिन के 3:00 बजे से परीक्षा के लिए 1:30 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा. एडमिट कार्ड पर जो फोटो है. उसके मूल फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले अवश्य पहुंच जाए. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के पास ओरिजिनल आधार कार्ड अपने पास जरूर रखे.
कोई निगेटिव मार्किंग नहीं:परीक्षा में पूछे जाएंगे 150 प्रश्न: एसटीइटी पेपर 1 की परीक्षा 150 अंकों के लिए होगी. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी परीक्षार्थियों को 150 मिनट उसे हल करने के लिए भी मिल रहे हैं. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है. इसमें पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं.