विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Highlights of Jharkhand Assembly Special Session: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित - झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र
Published : Feb 6, 2024, 10:52 AM IST
|Updated : Feb 6, 2024, 2:14 PM IST
14:12 February 06
14:10 February 06
राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के जवाब का विरोध करते हुए भाजपा, आजसू और निर्दलीय विधायक अमित यादव ने वाक आउट किया. मंत्री आलमगीर आलम द्वारा आज मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से 21 सितंबर 2022 को गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का प्रतिवेदन और सभा सचिवालय की कृत कार्रवाई प्रतिवेदन की प्रमाणीकृत एक एक प्रति सभा पटल पर रखी गई.
14:07 February 06
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार के एजेडों को धरातल पर उतारना है. इसलिए चंपई सोरेन सरकार को पार्ट 2 का नाम दिया गया है. जिनके पास आवास नहीं था, उनके लिए अबुआ आवास योजना शुरू किया. बुजुर्गों को पेंशन दिया जा रहा है. झारखंड की विधि व्यवस्था की बात करने वाले भाजपा के लोग मणिपुर हिंसा पर कुछ क्यों नहीं बोलते. फूड सिक्योरिटी एक्ट को मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने ही लाया था, ताकि कोई भूखा ना रहे.
13:52 February 06
राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में सरकार की ओर से जवाब दे रहे हैं मंत्री आलमगीर आलम
13:37 February 06
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि जो कांग्रेस के करीब गया वह बर्बाद हो गया. चिरुडीह नरसंहार, शशि नाथ झा हत्याकांड, नोट फॉर वोट और कोयला घोटाला में शिबू सोरेन को कांग्रेस ने जेल में भेजा. उन्होंने कहा कि 23 वर्षों में भाजपा और झामुमो के द्वारा ढ़ाई साल चलाई गई सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें तो इस राज्य में बीजेपी के हाथ में 2 साल 9 माह तक शासन रहा जबकि कांग्रेस, उसके समर्थन के अलावा राष्ट्रपति शासन को मिलाकर कुल 10 साल 11 माह का शासन रहा.
13:23 February 06
भाजपा की ओर से भानु प्रताप शाही के संबोधन के दौरान हस्तक्षेप करने पर इरफान अंसारी से हुई बहस. भानु के कहा बहुत बड़ा रंगबाज बना है, बैठो, जवाब में पू्र्व मंत्री हफीजुल हसन उठ खड़े हुए, उन्होंने उंगली दिखाते हुए कुछ कहा, जवाब में भानु ने पूर्व मंत्री से कहा, उंगली नीचे करिए, हम डरने वाले नहीं हैं. भानु ने कहा कि एक के बाद एक पांच मुख्यमंत्री इस राज्य में आदिवासी बने थे और इसमें भाजपा का योगदान था.
13:15 February 06
सरयू राय ने राजभवन का बचाव करते हुए कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि राजभवन में 31 जनवरी को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन ईडी के सामने मुख्यमंत्री ने अपने अक्षरों में खुद लिख कर दिया था कि उन्हें 5 बजे ही गिरफ्तार करने की सूचना दे दी गई थी. इसके बाद वह ईडी से पूछ कर राजभवन इस्तीफा देने गए थे. सरयू राय कुछ और बोलना चाह रहे थे लेकिन उनका माइक बंद कर दिया गया.
13:12 February 06
13:10 February 06
सदन में निर्दलीय विधायक सरयू राय के वक्तव्य के दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने की टीका टिप्पणी, सरयू राय ने कहा, आप कौन हैं, सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि आखिर किसके आदेश पर स्वास्थ्य विभाग में 24 चिकित्सकों की प्रतिनिधि हुई है. 5 फरवरी को आदेश जारी हुआ है किसके आदेश पर अधिसूचना जारी हुई है. इस पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि 2 फरवरी को हस्ताक्षर हुआ था. सरयू ने कहा कि 2 फरवरी को भी सरकार नहीं थी. यह कैसे हो गया. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए, इस दौरान सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच काफी देर तक खींचतान हुई.
13:01 February 06
31 जनवरी को राजभवन में इस्तीफा के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गवर्नर कह सकते थे कि राजधानी के बाहर जाकर ऐसा किया जाए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया - विनोद कुमार सिंह
13:01 February 06
रांची विश्वविद्यालय का नाम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी क्यों किया गया, उन्होंने झारखंड के लिए क्या किया था, बीजेपी वालों ने भगवान बिरसा मुंडा का नाम क्यों नहीं तय किया - प्रदीप यादव
13:00 February 06
इनका बस चलता तो देश मनुस्मृति से चलाते संविधान से नहीं. अब बीजेपी गुजरात एंड कंपनी से देश चलाना चाहती है - प्रदीप यादव
12:40 February 06
कोई ऐसा सदन नहीं होगा, जब राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सत्ता पक्ष के लोग हूटिंग किए होंगे. संभव है कि गवर्नर से झूठ का पुलिंदा पढ़वाया जा रहा था. इसी वजह से हल्ला किया गया ताकि राज्य की जनता सच न सुन ले - लंबोदर महतो
12:40 February 06
झारखंड में एक शख्स थे जो खुद को शेर का बच्चा कहते थे लेकिन पिंजरा में चले गए - लंबोदर महतो
12:38 February 06
भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि राहुल गांधी खूंटी दौरे पर हैं. उनको भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू जाना था लेकिन वहां नहीं गए, बल्कि क्षत्रियों के कार्यक्रम में चले गए. इससे आदिवासियों का अपमान हुआ है.
12:38 February 06
पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि अगर राज्यपाल संवैधानिक कस्टोडियन हैं. हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने के बावजूद उन्होंने मामले को क्यों टाला. जवाब में अमर बाउरी ने कहा कि पूर्व में सैयद सिब्ते रजी भी राज्यपाल थे, उस वक्त बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, इसके बावजूद छोटी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया गया था.
12:36 February 06
इरफान अंसारी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि राज्यपाल इस राज्य के संवैधानिक कस्टोडियन हैं. अगर हिम्मत है तो भाजपा से लड़ो. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में चर्चा हो रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग ही राजभवन की मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं. यह बंद होना चाहिए.
12:25 February 06
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बिरंची का सुझाव, पूर्ववर्ती हेमंत सरकार के पदचिन्हों पर ना चलें.
12:24 February 06
साइकिल पर कोयला लादकर ढुलाई करने वालों के काम को गैरकानूनी माना जाता है, लेकिन राहुल गांधी ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई. क्या यहां की सरकार राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करेगी - बिरंची नारायण
12:24 February 06
जिस प्रेम प्रकाश के घर से एक-47 मिला, उसपर सरकार ने एफआईआर नहीं किया। पूजा सिंघल के खिलाफ भी एफआईआर नहीं किया - बिरंची
12:23 February 06
झारखंड की वर्तमान व्यवस्था में आदिवासियों को बहला फुसलाकर ईसाई और मुस्लिम बनाया जा रहा है - बिरंची नारायण
12:23 February 06
अबुआ आवास योजना के तहत दो लाख लाभुकों का चयन हो चुका है. सावित्री बाई फूले योजना के तहत 9 लाख छात्राओं को लाभ पहुंचाया जा चुका है - सुदिव्य कुमार सोनू
12:20 February 06
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी पर सुदिव्य कुमार सोनू का कटाक्ष, बाबा साहब के पद पर चलने के लिए नीला रंग का कपड़ा पहनना पड़ता है भगवा नहीं.
11:53 February 06
जब राजभवन की भूमिका संदिग्ध हो जाए तो उसे सवालों का सामना करना पड़ेगा. राजभवन की संवैधानिकता तार-तार हुई है. 31 जनवरी को हेमंत बाबू को गिरफ्तार कर सरकार को अपदस्थ करना चाह रहे थे. जब विधायकों की खरीद फरोख्त नहीं कर पाए तो राजभवन भूमिका निभाने लगा. जनादेश का हरण करने की कोशिश हुई. ऑपरेशन लोटस चलाया गया - सुदिव्य कुमार सोनू
11:47 February 06
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आग्रह पर दीपिका पांडे सिंह के दलित महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को स्पीकर ने कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया.
11:46 February 06
अमर बाउरी ने कहा कि एक महिला विधायक ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, वह भारतीय नारी की भाषा हो ही नहीं सकती. यह सदन की मर्यादाओं के खिलाफ है. उनको माफी मांगना चाहिए. बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कांग्रेस ने किया है.
11:46 February 06
दीपिका पांडे सिंह के बयान पर भाजपा विधायकों ने वेल में आकर किया हंगामा. दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी दलितों की बात करते हैं लेकिन इसी देश में दलितों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है.
11:37 February 06
भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर संशोधन लाया गया था लेकिन उसकी अनदेखी हुई. जवाब में स्पीकर ने कहा कि आप सभी के संशोधन को पढ़ा हुआ मान लिया गया है.
11:35 February 06
चर्चा के दौरान व्यवस्था के तहत बातें उठाने पर स्पीकर ने हाथ जोड़कर विपक्ष के सदस्यों से कहा कि हम लाचार हैं.
11:35 February 06
सदन में गवर्नर जरूर अभिभाषण पढ़ रहे थे लेकिन अपनी भाषा से सरकार की उपलब्धियों पर असहमति दिखा रहे थे, ऐसा कभी नहीं हुआ. मुंह ऊपर उठाकर थूकने वालों के मुंह पर ही वह गिरता है - दीपिका पांडे सिंह
11:27 February 06
चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जन भावनाओं को पूरा करेगी, हमारा संघर्ष जारी रहेगा - स्टीफन मरांडी
11:27 February 06
शिक्षा, कृषि और खेल के क्षेत्र में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने अच्छा काम किया जो विपक्ष को नहीं पच रहा था - स्टीफन मरांडी
11:25 February 06
ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर उनके व्यक्तित्व को साजिश के तहत कलंकित किया है - स्टीफन
11:23 February 06
सीएम चंपई सोरेन पहुंचे विधानसभा.
11:21 February 06
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही थी लेकिन उसको कुचलने का काम किया गयाः स्टीफन मरांडी
11:12 February 06
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है.
11:11 February 06
विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
10:54 February 06
थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी
09:41 February 06
विधानसभा का विशेष सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. सदन का माहौल गर्म रहने के आसार हैं. मंत्री आलमगीर आलम द्वारा आज मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से 21 सितंबर 2022 को गठित एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का प्रतिवेदन और सभा सचिवालय की कृत कार्रवाई प्रतिवेदन की प्रमाणीकृत एक एक प्रति सभा पटल पर रखी जाएगी