पटना:राज्य कर्मी शिक्षक बनने के लिए नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का आज दूसरा दिन है. राज्य कर्मी बनने के लिए शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. सोमवार को पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई.
टीचिंग एप्टीट्यूड से आए सवाल: शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने विषय को छोड़कर भाषा विषय और जीएस के सवालों ने थोड़ा परेशान किया. टीचिंग एप्टीट्यूड से भी सवाल पूछे गए. ऐसे में आज दूसरे दिन परीक्षा देने जाने वाले शिक्षक टीचिंग एप्टीट्यूड की गहनता से स्टडी करके परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. 6 मार्च तक सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. शिक्षकों के लिए कंप्यूटर केंद्र पर प्रथम पाली में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे है और 9:30 बजे गेट बंद हो जाएगा.
दो पाली में हो रही है परीक्षा: सुबह 10:00 बजे से मध्यान 12:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कंप्यूटर केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे है और गेट बंद होने का समय 2:30 बजे है. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रथम पाली में परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 03:00 बजे से 06:20 बजे तक किया जाएगा.
एग्जाम का लेवल है हाई: पहले दिन परीक्षा देकर बाहर निकले नियोजित शिक्षकों ने बताया कि सक्षमता परीक्षा कोई मामूली परीक्षा नहीं है. 30 नंबर की लैंग्वेज सब्जेक्ट से बहुत हार्ड क्वेश्चन पूछे गए थे. पहले और दूसरे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा से भी प्रश्न कठिन था. 15 से 20 क्वेश्चन टीचिंग एप्टीट्यूड यानी सीडीपी से पूछा गया था जोकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछा जाता है. बस जीके के 15 से 20 क्वेश्चन बहुत आसान पूछे गए थे बाकी एग्जाम का लेवल मामूली सा नहीं था. परीक्षा के लिए जरूरी है कि शिक्षक टीचिंग एप्टीट्यूड के साथ-साथ हिंदी और इंग्लिश का डीप स्टडी करके परीक्षा केंद्र पहुंचे.