राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के इंजीनियरिंग संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी, IIT जोधपुर में 20 तो IIIT कोटा में 60 सीटों की नई ब्रांच शुरू - Engineering Seats - ENGINEERING SEATS

Rajasthan Engineering Institutes, राजस्थान के तकनीकी संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल यहां पर 1708 इंजीनियरिंग सीटें थीं, जो बढ़कर 1818 हो गई हैं. इनमें से 80 सीटें केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ी हैं. ऐसे में राजस्थान में एआई ब्रांच में 170 सीटें हो गई हैं.

Rajasthan Engineering Institutes
इंजीनियरिंग संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 8:21 PM IST

कोटा.जोसा काउंसलिंग के जरिए देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को चॉइस फिलिंग का समय पूरा हो गया है. इस जोसा काउंसलिंग के जरिए राजस्थान में तीन सेंट्रल गवर्नमेंट के संस्थानों में प्रवेश मिल रहा है, जिनमें आईआईटी जोधपुर, एमएनआईटी जयपुर और ट्रिपल आईटी कोटा शामिल है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान के तकनीकी संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल यहां पर 1708 इंजीनियरिंग सीटें थीं, यह बढ़कर 1818 हो गई है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इनमें से 80 सीटें केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़ी हैं. ऐसे में राजस्थान में एआई ब्रांच में 170 सीटें हो गईं हैं. इनमें ट्रिपल आईटी कोटा में नई ब्रांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस है, जिसे 60 सीटों के साथ शुरुआत की गई है. जबकि आईआईटी जोधपुर में 50 सीटें अलग-अलग ब्रांचों में बढ़ी हैं.

ट्रिपल आईटी कोटा की सीट मैट्रिक्स (ETV Bharat GFX)

इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में 20 सीट बढ़कर 70 हो गई है, जबकि शेष तीन अलग ब्रांच में बढ़ाई गई है. जबकि एमएनआईटी जयपुर में एक भी सीट की बढ़ोतरी नहीं हुई है. सीटों का मेल-फीमेल के अनुसार देखा जाए तो बीते साल फीमेल सुपर न्यूमेरिक की 343 सीटें थीं, जिनमें 22 की बढ़ोतरी होते हुए 365 हुई. इसी तरह से जेंडर न्यूट्रल की 1365 सीटें थीं, जिनमें 88 की बढ़ोतरी हुई है.

आईआईटी जोधपुर की सीट मैट्रिक्स....( (ETV Bharat GFX)

पढ़ें :JEE ADVANCED 2024 : रिजल्ट एनालिसिस कट ऑफ में 23 अंकों की बढ़ोतरी, फिर भी बढ़ी क्वालीफाई कैंडिडेट्स की संख्या - JEE Advanced Result Analysis

कोटा ट्रिपल आईटी में सीटें बढ़कर हुईं 330 : ट्रिपल आईटी कोटा 10 साल एमएनआईटी परिसर जयपुर में संचालित हुई. इसके बाद साल 2023 में ही कोटा नए भवन में शिफ्ट हुई है. इसके बाद ही यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस पर नई ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में बीते साल जहां पर यहां 270 सीटें हुआ करती थीं, केवल कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में ही बीटेक करवाया जा रहा था. इसमें बढ़ोतरी होते हुए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस की 60 सीटें भी जुड़ गई हैं. ऐसे में अब 330 विद्यार्थियों को इस बार जोसा काउंसलिंग से प्रवेश मिलेगा.

एमएनआईटी जयपुर की सीट मैट्रिक्स (ETV Bharat GFX)

आईआईटी जोधपुर में बढ़ी 50 सीटें : आईआईटी जोधपुर में बीते साल 10 ब्रांच में 550 सीटों पर प्रवेश मिला था, जिनमें आठ कोर्स बीटेक और दो कोर्स बीएससी के हैं. इस बार 50 सीटों की बढ़ोतरी 4 कोर्सेस में हुई है. इनमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग में 10-10 सीटें बढ़ी हैं. जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में 20 सीटों की बढ़ोतरी हुई है.

अब आईआईटी जोधपुर में 600 सीटों पर जोसा काउंसलिंग से प्रवेश मिलेगा. दूसरी तरफ, एमएनआईटी जयपुर में किसी भी ब्रांच में कोई सीट नहीं बढ़ी है, वहां पर 9 ब्रांच में 888 सीटें हैं. इनमें केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, मैकेनिक, मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल और आर्किटेक्चर शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details