अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर रेंज से पिछले करीब 22 दिनों से बाहर निकले युवा बाग एसटी 2303 की एक झलक कोटकासिम के एक गांव में दिखी. इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, जहां पगमार्ग को देखने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश कर रही है. सरिस्का के बड़े आधिकारियों का कहना है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बूंदी शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए आदेश हो चुके हैं.
कोटकासिम के गांव जाखोपुर के ग्रामीण सिंहराम ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गांव के निवासी नरेश को बाघ रोड पार करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि बाघ दौड़ता हुआ निकला, इसलिए वह ज्यादा साफ नहीं दिख पाया. नरेश ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर खेतों की तरफ बाघ को ढूंढने की कोशिश की. इस दौरान गांव के लोगों को कुछ दूरी पर बाघ के पगमार्ग मिले. बाघ के पगमार्ग देखने के बाद ग्रामीणों को यकीन हो गया कि बाघ गांव के आसपास है.
बाघ बाजरे के खेत में घुस गया है. गांव के लोगों के घर खेत में ही हैं. अब ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं. वन विभाग व पुलिस की टीम लगातार बाघ को तलाशने के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बाघ का कोई पता नहीं लगा. : ग्रामीण सिंगराम