छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलि देकर तंत्र मंत्र से खजाना खोजने अंबिकापुर से कोरबा पहुंचे 5 लोग - TREASURE THROUGH BLACK MAGIC

खजाने की खोज में तांत्रिक को साथ लेकर अंबिकापुर से कुछ लोग कोरबा के बांगो पहुंचे.

KORBA POLICE
कोरबा तंत्र मंत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:01 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 1:56 PM IST

कोरबा: आधुनिकता के दौर में कुछ लोगों पर अंधविश्वास इस कदर हावी है कि वो तंत्र-मंत्र के सहारे ग्रामीण क्षेत्रों में दबे खजाने को खोजने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा एक मामला बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मातिन में सामने आया है. जहां अंबिकापुर से 5 लोग गड़ा धन निकालने पहुंचे थे.

बली देने की थी तैयारी :मातिन गांव के बाहर जंगल में खजाना खोजने पहुंचे लोग विशेष अनुष्ठान कर बकरे की बलि देने की तैयारी कर रहे थे. जंगल में तंत्र–मंत्र का खेल चल रहा था. दीपक जलाकर, नींबू, सिंदूर, लाल कपड़ा चढ़ाकर बकरे की बलि देने की तैयारी थी. इसकी भनक लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पता चला कि अंबिकापुर में रहने वाले पांच लोग खजाने से भरी हांडी निकालने आए है. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

गड़ा खजाना ढूंढने अंबिकापुर से तांत्रिक लेकर कोरबा पहुंचे पांच लोग: गड़े धन के लिए तंत्र मंत्र की सूचना मिलने के बाद कुछ देर में बांगो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गांव के सरपंच ने बताया कि पहले भी गांव से कुछ प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई थी जिसकी सूचना बांगो पुलिस को दी गई थी और उस पर कार्रवाई भी हुई थी. इस तरह खजाना खोजने की घटना पहली बार हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद एक तांत्रिक समेत पांच लोगों को अपनी हिरासत में लिया.

तांत्रिक के साथ 5 लोग पकडाए: एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि तांत्रिक को लेकर तंत्र साधना की शक्ति से गड़ा धन की खोज में अंबिकापुर से पांच लोग बांगो थाना क्षेत्र के मातिन गांव पहुंचे थे. पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

धर्म छिपाकर ढोंगी बाबा ने किया दुष्कर्म, तंत्र मंत्र के जरिए पति को छुड़वाने की पीड़िता ने मांगी थी मदद
बलरामपुर में हाथी की मौत, पूरी प्लानिंग के साथ किसान ने खेत में बिछाया बिजली का तार
बिलासपुर के मुक्तिधाम में जलती चिता के पास तंत्र साधना का आरोप, पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ - Tantra mantra at Muktidham Bilaspur
Last Updated : Nov 12, 2024, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details