देहरादून:उत्तराखंड के चमोली जनपद में फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. वहीं पर्यटकों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ और तमाम एजेंसी ऐसी तमाम जगहों पर तैनात है, जहां पर पर्यटकों को परेशानी हो सकती है. चमोली के फूलों घाटी में गए 19 पर्यटक मार्ग बंद होने की वजह से और पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गए थे.
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को घंगरिया पुलिस चौकी को सूचना मिली कि फूलों की घाटी के रास्ते में एक वैकल्पिक पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है. पुल बहने की वजह से फूलों की घाटी का दीदार करने गए पर्यटक फंस गए हैं. वहीं पर्यटकों की अधिक संख्या और मौसम को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया. एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि पानी के तेज बहाव में पुल बह गया है और पर्यटक दूसरी तरफ फंसे हुए हैं. जहां से पर्यटक निकल नहीं पा रहे थे.