कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते साल आई प्राकृतिक आपदा में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसकी मरम्मत के लिए कुल्लू जिले को 15 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग कुल्लू डिवीजन को 10 करोड़ रुपए और मनाली को 5 करोड़ रुपए जारी किए हुए हैं. ये पैसा राज्य आपदा शमन निधि (SDRF) के तहत दिया गया है.
सड़कों-पुलों को किया जाएगा दुरूस्त
प्राकृतिक आपदा के कारण कुल्लू और मनाली में सड़कों की हालत खस्ता है. प्राकृतिक आपदा से कई जगहों पर तो पुलों का नामोनिशान मिट गया. जिसके बाद कुछ जगहों पर अस्थायी लकड़ी के पुल बनाए गए हैं. अब इन सड़कों की मरम्मत का काम किया जाएगा और पुलों को भी दुरुस्त किया जाएगा. ऐसे में विकास को और गति मिलेगी.
वहीं, सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए राशि जारी होने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से कुल्लू व चंबा सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ जारी किए गए हैं और कुल्लू के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.