हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू-मनाली की सड़कें अब होंगी दुरूस्त, 15 करोड़ रुपए जारी - KULLU ROADS AND BRIDGES DAMAGED

कुल्लू जिले में प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुलों की 15 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत की जाएगी.

SDRF Issue 15 crore rs for Kullu-Manali Road
कुल्लू-मनाली की सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपए जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 9:27 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते साल आई प्राकृतिक आपदा में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसकी मरम्मत के लिए कुल्लू जिले को 15 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग कुल्लू डिवीजन को 10 करोड़ रुपए और मनाली को 5 करोड़ रुपए जारी किए हुए हैं. ये पैसा राज्य आपदा शमन निधि (SDRF) के तहत दिया गया है.

सड़कों-पुलों को किया जाएगा दुरूस्त

प्राकृतिक आपदा के कारण कुल्लू और मनाली में सड़कों की हालत खस्ता है. प्राकृतिक आपदा से कई जगहों पर तो पुलों का नामोनिशान मिट गया. जिसके बाद कुछ जगहों पर अस्थायी लकड़ी के पुल बनाए गए हैं. अब इन सड़कों की मरम्मत का काम किया जाएगा और पुलों को भी दुरुस्त किया जाएगा. ऐसे में विकास को और गति मिलेगी.

वहीं, सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए राशि जारी होने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से कुल्लू व चंबा सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ जारी किए गए हैं और कुल्लू के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

प्राकृतिक आपदा में करोड़ों रुपयों का नुकसान

कुल्लू जिले में प्राकृतिक आपदा से 785 करोड़ 96 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. प्राकृतिक आपदा में जिले में 577 मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 325 पशुशालाएं, 428 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा था. वहीं, इस साल 31 जुलाई की रात को आई बाढ़ में बागीपुल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. जिसमें 9 लोगों की मौत हुई.

कुल्लू-मनाली की सड़कों की होगी मरम्मत (ETV Bharat)

लोक निर्माण विभाग कुल्लू के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र गुप्ता ने कहा, "कुल्लू-मनाली में पुल व सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है. इससे अब कुल्लू मनाली की सड़‌कें दुरुस्त होगी और पुल को भी दुरुस्त किया जाएगा."

ये भी पढ़ें:मंडी के 151 में से 76 होम स्टे व होटलों को मिली स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग

ये भी पढ़ें: घाटे में फंसे पर्यटन निगम ने सरकारी विभागों से लेने हैं ₹4.13 करोड़, HC ने कहा-48 घंटे के भीतर भुगतान की मांग करे निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details