उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में वाहन से टकराई SDM की कार, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे - UNNAO ACCIDENT

दूसरी कार में सवार लोग भी सुरक्षित, कानपुर से शहर आते समय गंगा बैराज मार्ग पर हादसा.

उन्नाव में हादसा.
उन्नाव में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 2:03 PM IST

उन्नाव :गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा बैराज मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो कारें आपस में टकरा गईं. एक कार में विशेष भू अध्यापित अधिकारी/एसडीएम सवार थे. वह कानपुर से उन्नाव आ रहे थे. एयरबैग खुलने से वह बाल-बाल बच गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर अविनाश चौधरी एसडीएम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

एसडीएम प्रमेश सिंह उन्नाव में तैनात हैं. मंगलवार की सुबह वह कार से कानपुर से चलकर उन्नाव आ रहे थे. इस दौरान गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गंगा बैराज मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार में टकरा गई. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए

कार में लगे एयरबैग खुलने से एसडीएम समेत दोनों कारों में सवार लोग बाल-बाल बच गए. एसडीएम प्रमेश सिंह भी इस हादसे में एयरबैग खुलने की वजह से बच गए. हालांकि प्रमेश सिंह को कुछ हल्की-फुल्की चोटें आईं. हादसा किस वजह से हुआ, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

यह भी पढ़ें :हाथरस में बेकाबू डंपर ने मैक्स को सामने से मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

हादसे की सूचना पर तहसीलदार सदर अविनाश चौधरी मौके पर पहुंचे. वे प्रमेश सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से किसी ने भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है. दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है. प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :VIDEO; संभल में दिल दहला देने वाला हादसा; बोलेरो में फंसी बाइक, 2 किलोमीटर तक घिसटी, निकलती रही चिनगारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details