उन्नाव :गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित गंगा बैराज मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो कारें आपस में टकरा गईं. एक कार में विशेष भू अध्यापित अधिकारी/एसडीएम सवार थे. वह कानपुर से उन्नाव आ रहे थे. एयरबैग खुलने से वह बाल-बाल बच गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर अविनाश चौधरी एसडीएम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
एसडीएम प्रमेश सिंह उन्नाव में तैनात हैं. मंगलवार की सुबह वह कार से कानपुर से चलकर उन्नाव आ रहे थे. इस दौरान गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में गंगा बैराज मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार में टकरा गई. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए
कार में लगे एयरबैग खुलने से एसडीएम समेत दोनों कारों में सवार लोग बाल-बाल बच गए. एसडीएम प्रमेश सिंह भी इस हादसे में एयरबैग खुलने की वजह से बच गए. हालांकि प्रमेश सिंह को कुछ हल्की-फुल्की चोटें आईं. हादसा किस वजह से हुआ, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.