लखनऊ : मेरठ में तैनाती के दौरान पीसीएस अफसर उप जिलाधिकारी संजय कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद में उनको निलंबित कर दिया गया है. इस बाद नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. फिलहाल उनकी जांच शुरू की गई है. जांच की रिपोर्ट आने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी. निलंबन के दौरान वे शासन से संबद्ध रहेंगे. इसलिए कुछ समय हुई जांच के बाद प्रथमदृष्टया उनका निलंबित किया गया है.
शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक SDM के विरुद्ध महिला के यौन शोषण का मामला लंबे समय से विचाराधीन था. जांच के समय से हरदोई में तैनात SDM PCS संजय कुमार को निलंबित किया गया है. वर्तमान में वें भूलेख प्रशिक्षण संस्थान में सहायक निदेशक हैं. विभागीय जांच के बाद शासन ने निलंबन किया है. मेरठ में ACM रहते महिला का यौन शोषण किया था.