संभल :ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि ऑनलाइन भुगतान के बाद ऑर्डर किए हुए सामानके बदले कुछ और ग्राहकों तक पहुंच जाता है. इसके बाद लोग परेशान होते हैं और कई बार तो लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकार संभल की डिप्टी कलेक्टर भी हो गईं. उन्होंने ऑनलाइन 30000 रुपये का भुगतान कर मेडिकल उपकरण ऑर्डर किए. जब इसकी डिलीवरी हुई तो पैकेट से नैपकिन निकली. जिसकी कीमत करीब 100 रुपये होगी. महिला अधिकारी ने डिलीवरी ब्वॉय को मौके पर ही पकड़कर पूछताछ की तो उसने इससे पल्ला झाड़ लिया. SDM की उससे पूछताछ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले में महिला अफसर ने उपभोक्ता फोरम जाने की बात कही है.
ऑनलाइन किया था 30 हजार रुपये का भुगतान
डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती हैं. वंदना मिश्रा के मुताबिक उन्होंने बीते दिनों एक ऑनलाइन कंपनी से मेडिकल संबंधी कुछ उपकरण मंगाए थे, जिसका उन्होंने 30000 रुपये का भुगतान भी कर दिया था. गुरुवार को डिलीवरी बॉय उनके चंदौसी स्थित आवास पर ऑर्डर लेकर पहुंचा. जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से पैकेट खुलवाया तो उसमें नैपकिन का पैकेट निकला. ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं महिला अफसर ने डिलीवरी बॉय को पुलिस चौकी भेज दिया.