उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM से ही धोखाधड़ी, ऑनलाइन मंगवाए थे 30 हजार के मेडिकल उपकरण, निकली 100 रुपये की नैपकिन; VIDEO - SDM cheated in Sambhal

ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि ऑनलाइन भुगतान के बाद ऑर्डर किए हुए सामानके बदले कुछ और ग्राहकों तक पहुंच जाता है. इसके बाद लोग परेशान होते हैं और कई बार तो लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकार संभल की डिप्टी कलेक्टर भी हो गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Mar 15, 2024, 10:03 AM IST

धोखाधड़ी की शिकार संभल की डिप्टी कलेक्टर भी हो गईं.

संभल :ऐसा अक्सर सुनने में आता है कि ऑनलाइन भुगतान के बाद ऑर्डर किए हुए सामानके बदले कुछ और ग्राहकों तक पहुंच जाता है. इसके बाद लोग परेशान होते हैं और कई बार तो लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकार संभल की डिप्टी कलेक्टर भी हो गईं. उन्होंने ऑनलाइन 30000 रुपये का भुगतान कर मेडिकल उपकरण ऑर्डर किए. जब इसकी डिलीवरी हुई तो पैकेट से नैपकिन निकली. जिसकी कीमत करीब 100 रुपये होगी. महिला अधिकारी ने डिलीवरी ब्वॉय को मौके पर ही पकड़कर पूछताछ की तो उसने इससे पल्ला झाड़ लिया. SDM की उससे पूछताछ का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले में महिला अफसर ने उपभोक्ता फोरम जाने की बात कही है.

ऑनलाइन किया था 30 हजार रुपये का भुगतान

डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. हालांकि वह जिले के चंदौसी में रहती हैं. वंदना मिश्रा के मुताबिक उन्होंने बीते दिनों एक ऑनलाइन कंपनी से मेडिकल संबंधी कुछ उपकरण मंगाए थे, जिसका उन्होंने 30000 रुपये का भुगतान भी कर दिया था. गुरुवार को डिलीवरी बॉय उनके चंदौसी स्थित आवास पर ऑर्डर लेकर पहुंचा. जब उन्होंने डिलीवरी बॉय से पैकेट खुलवाया तो उसमें नैपकिन का पैकेट निकला. ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुईं महिला अफसर ने डिलीवरी बॉय को पुलिस चौकी भेज दिया.

एसडीएम ने कहा- उपभोक्ता फोरम जाएंगी

डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. SDM वंदना मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा. डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है, अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी. साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है. हालांकि इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दी है. कहा है कि अगर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें. ऑनलाइन पेमेंट करना भी है तो पहले ऑर्डर पर आए हुए सामान को खोलकर चेक कर लें अगर सामान उनके द्वारा आर्डर किया हुआ आता है तभी भुगतान करें.

यह भी पढ़ें : जयमाल के समय नशे में टल्ली दूल्हे ने कर दी गंदी हरकत, सास से भी बदतमीजी, रोकी गई शादी

यह भी पढ़ें : कुत्तों के झुंड ने 11 वर्षीय बच्चे की ली जान; बाग में घसीटते हुए 50 जगह बुरी तरह नोचा

Last Updated : Mar 15, 2024, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details