नई दिल्ली:दिल्ली में मंगलवार देर रात नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. इस दौरान कुल 367 नामांकन पत्रों में से 129 नामांकन पत्र अवैध पाए गए, जिनको खारिज कर दिया गया. खारिज किए गए नामांकन पत्रों में कुछ कमियां थीं, जिनको संबंधित प्रत्याशी पूरा नहीं कर सके थे. इसके बाद 238 नामांकन वैध पाए गए. नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब दिल्ली में कुल 265 प्रत्याशी सात लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में हैं.
9 मई को नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद अंतिम रूप से सभी सातों सीटों पर चुनावी मैदान में शेष बचे प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया रात नौ बजे तक चलती रही. इसके बाद रात साढ़े 10 बजे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वैध और अवैध नामांकन की जानकारी दी गई. जांच प्रक्रिया के दौरान अधिकतर नामांकन पत्र उन प्रत्याशियों के खारिज हुए हैं, जो गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से हैं या निर्दलीय हैं. उन्होंने जल्दबाजी में बिना कागज पूरे किए हुए नामांकन दाखिल कर दिए थे. इनके अलावा डमी प्रत्याशियों के भी पर्चे खारिज हुए. सातों सीटों में प्रत्येक सीट पर नामांकन पत्र खारिज हुए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कुल 69 में से 45 नामांकन पत्र ही सही पाए गए.
इसके अलावा चांदनी चौक में 52 में से 39 नामांकन पत्र वैध पाए गए.
राजधानी दिल्ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 6 मई तक चली थी.