हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HPSC-HSSC की भर्तियों के स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी, जानिए तारीख - HPSC RECRUITMENT SCHEDULE

HSSC INTERVIEW DATE: हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपनी भर्तियों को जल्द पूरा करने की कवायद में जुटे हैं. चुनाव नतीजों के बाद इन भर्तियों पर ग्रहण लग सकता है इसलिए विभाग ने चुनावी ऐलान के बीच कई पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट से इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया है.

HSSC INTERVIEW DATE
HSSC ऑफिस. (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 6:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में नई सरकार के बनने तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा विभिन्न विभागों में खोली गई कई भर्ती प्रक्रियाएं चुनाव नतीजों के बाद तक जारी रहेंगी. इसका साफ मतलब है कि अगर राज्य की सत्ता में फेरबदल होता है तो कुछ भर्तियां रद्द हो सकती हैं. और अगर सत्ता परिवर्तन नहीं होता है तो सभी भर्तियां पूरी होने की संभावना ज्यादा है.

HPSC का 38 भर्तियों का शेड्यूल जारी

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा प्रदेश में विभिन्न विभागों की 38 भर्तियों के स्क्रीनिंग टेस्ट से इंटरव्यू तक का शेड्यूल जारी किया गया है. एचपीएससी इनमें से अधिकांश भर्तियों की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव मतदान से पहले पूरी करने के प्रयास में है. क्योंकि विभिन्न सरकारी पदों के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 21 अगस्त को और इंटरव्यू सितंबर में लिए जाएंगे. हालांकि अंतिम चरण की प्रक्रिया चुनाव नतीजों तक या उससे आगे भी खिसक सकती है.

इन पदों के लिए जारी किया शेड्यूल

एचपीएससी ने बागवानी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर, हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में चीफ मैनेजर प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर, रीजनल मैनेजर और मैनेजर पद की भर्ती का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 21 अगस्त को आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया है. जबकि एफएसएल मधुबन के असिस्टेंट डायरेक्टर डीएन पद के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 24 को और जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर के लिए 25 को होगा. इन दोनों भर्तियों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) सितंबर में होंगे.

भर्ती से संबंधित सूचना. (सोर्स- एचपीएससी)

पीजीटी टेस्ट 15 सितंबर से 24 नवंबर तक

स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 15 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक जारी रहेंगे. नतीजतन इस भर्ती प्रक्रिया को भी प्रदेश की नई सरकार के गठन के बाद पूरा करने या नहीं करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा.

22 से 27 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

पीजीटी भर्ती के अभ्यर्थी 22 से 27 अगस्त तक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश में वर्ष 2019 में वापस ली गई पीजीटी के 794 पदों की भर्ती में शामिल आवेदकों को आयु में छूट दी जाएगी. ये छूट जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और उर्दू विषय के पदों के लिए दी गई है. सरकार के फैसले के बाद ही एचपीएससी ने आदेश जारी किए हैं.

एचएसएससी की 5600 पदों के लिए भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल और आईआरबी के कुल 5600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. CET पास उम्मीदवार 10 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. नतीजतन, चुनाव परिणाम के बाद ही भर्ती प्रक्रिया की आगामी कार्यवाही के बारे में फैसला लिया जायेगा. सत्ता परिवर्तन होने पर इस भर्ती पर भी ग्रहण लग सकता है.

वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

योग्य अभ्यर्थी हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पदों के अनुसार लिंक उपलब्ध करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा लोक सेवा आयोग की सिविल जज मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, तीन दिन में होगी 5 परीक्षाएं

ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, हरियाणा में सहायक प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ये भी पढ़ें- हरियाणा लोक सेवा आयोग विभिन्न सरकारी पदों पर आयोजित करेगा विषय ज्ञान परीक्षा, जानिए कब से होगा एग्जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details