ऋषिकेश:नीलकंठ रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. गरुड़ चट्टी के पास दो स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसको ऋषिकेश AIIMS में उपचार के लिए भेजा गया है. घायल का उपचार जारी है.
ऋषिकेश में गरुड़ चट्टी के पास खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक की राफ्टिंग गाइड ने बचायी जान - Rishikesh scooty accident - RISHIKESH SCOOTY ACCIDENT
Scooty fell into ditch in Garuda Chatti ऋषिकेश में नीलकंठ रोड पर गरुड़ चट्टी के पास स्कूटी पर सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए. स्कूटी बेकाबू होकर खाई में गिर गई. एक राफ्ट संचालक ने हादसे का शिकार दोनों लोगों को देखा और अस्पताल लेकर गया. डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. दूसरे व्यक्ति का एम्स में उपचार चल रहा है.
![ऋषिकेश में गरुड़ चट्टी के पास खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत, एक की राफ्टिंग गाइड ने बचायी जान - Rishikesh scooty accident Scooty fell into ditch](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-05-2024/1200-675-21576908-thumbnail-16x9-scooty-accident.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 28, 2024, 1:03 PM IST
नीलकंठ रोड पर हादसा:थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गरुड़ चट्टी से लगभग 500 मीटर आगे नदी की तरफ एक स्कूटी गिरी हुई है. दुर्घटनास्थल पर एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ दिखाई दे रहा था. मौके पर तुरंत जल पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंची तो देखा तो नदी किनारे एक स्कूटी संख्या UK 14 J 3045 पड़ी हुई थी. उसके पास दो व्यक्ति भी पड़े हुए थे. दोनों को गंगा में राफ्टिंग करने वाले राफ्टिंग गाइड के द्वारा रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल लक्ष्मण झूला लेकर आया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि घायल को हायर सेंटर एम्स उपचार के लिए रवाना किया गया.
नाम पता घायल व्यक्ति:घायल का नामसंधीर कुमार फोगाट पुत्र प्रमोद चौधरी, निवासी ग्राम इंद्रीपुर पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ उम्र 26 वर्ष बताया गया है. मृत व्यक्ति का नाम मुकेश सिंह पयाल पुत्र वीरेंद्र सिंह बयान निवासी अमडी तली नीलकंठ थाना लक्ष्मण झूला, उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है. आपको बता दें कि जिस समय सकूटी गहरी खाई में गिरी, उस समय कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं था. लेकिन जैसे ही एक राफ्ट संचालक ने स्कूटी को खाई में गिरा हुआ देखा, उससे तत्काल घायल की मदद कर अस्पताल पंहुचाया. घायलों के लिए राफ्टिंग गाइड देवदूत बनकर आया.
ये भी पढ़ें: रुड़की से अल्मोड़ा घूमने आये परिवार की सेंट्रो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 1 बच्चा घायल