कानपुर: देश भर के आलू उगाने वाले किसानों के लिए कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (वेजिटेबल) से राहतभरी खबर सामने आई है. यहां के वैज्ञानिकों ने आलू की फसल पर शोध करते हुए पी-118 प्रजाति को तैयार किया है, जिसे केवल 60 दिनों में ही उगाया जा सकेगा. वैज्ञानिकों का कहना है, आमतौर पर आलू की फसल 90 दिनों में तैयार होती है. लेकिन, पी-118 किसानों के लिए अब एक ऐसी फसल होगी जो कम समय में अधिक उत्पादन के साथ खेतों में दिखेगी. इससे किसानों को अब आलू के बीज संकट की स्थिति से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी.
सीपीआरआई के वैज्ञानिक पहुंचे फार्मिंग एरिया, खुद देखी फसल:सीएसए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयार पी-118 फसल को देखने के लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के वैज्ञानिक खुद पहुंचे. उन्होंने देखा, किसान 60 दिनों में तैयार आलू के पौधे से सात से आठ आलू को निकाल रहे थे. उन्होंने सीएसए के वैज्ञानिकों के इस शोध को सराहा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी कर लें. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद पी-118 वैरायटी को किसानों के लिए कृषि मंत्रालय की ओर से जारी कराया जाएगा, जिससे देशभर में किसान यह प्रजाति उगा सकें.
इसे भी पढ़ें -लाइकेन हो सकता जीव जंतुओं का अच्छा आहार, वैज्ञानिक कर रहे इस पर शोध - RESEARCH ON LICHENS