झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनिल यादव हत्याकांड: हर सवाल का जवाब तलाश रही पुलिस, मृतक के माता-पिता के साथ बैजू का भी लिया जाएगा ब्लड सैंपल - Anil murder case

Scientific investigation of Anil murder case. अनिल की हत्या के बाद पुलिस न सिर्फ सारे सबूत इकट्ठा कर रही है बल्कि उसे और भी पुख्ता कर रही है. यही कारण है कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की गई है. जांच अभी भी जारी है और हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है.

Anil murder case
हत्यारोपी बैजू रविदास और अनिल यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 6:50 AM IST

गिरिडीह : अनिल यादव हत्याकांड में सरकारी कर्मी बैजू रविदास जेल में है. जेल जाने से पहले बैजू ने हत्या का सारा इल्जाम अपने ऊपर ले लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसने न सिर्फ अनिल को मारा, बल्कि शव को खुद ही ठिकाने लगाया. बैजू के इस इकबालिया बयान के बाद लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई कार, हत्या में इस्तेमाल की गई भुजाली और बैजू के घर से मिले खून के धब्बे को जब्त कर बैजू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसके बावजूद पुलिस की जांच जारी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गठित विशेष टीम के अधिकारी बैजू द्वारा दिए गए बयान के मद्देनजर भी छानबीन कर रहे हैं.

वैज्ञानिक तरीके से सबूतों का हो रहा जुटान

गिरिडीह एसपी ने इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लिया है. यही वजह है कि पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, ताकि हत्यारे को सजा मिल सके. यही वजह है कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे जुटाने के साथ ही अन्य साक्ष्यों की भी बारीकी से तलाश की. वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के जरिए फिंगरप्रिंट भी जुटाए गए. अब पुलिस ने मृतक के माता-पिता के खून के सैंपल लेने की भी तैयारी कर ली है. माता-पिता के अलावा पुलिस जेल में बंद बैजू के खून के सैंपल लेने की भी तैयारी कर रही है, ताकि घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों का मिलान किया जा सके. इसके लिए पुलिस कोर्ट से आदेश लेगी. आदेश मिलते ही यह काम कर दिया जाएगा.

बैजू को रिमांड पर लेने की तैयारी

दूसरी ओर पुलिस कुछ सवालों और बैजू के बयान को अन्य मिली जानकारियों से भी जोड़ रही है. ऐसे में इस मामले की जांच कर रही विशेष टीम ने भी बैजू को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है. टीम ने उसे रिमांड पर लेने की तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही कोर्ट से आदेश लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कहा जा रहा है कि पुलिस जमीन के कारोबार से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी तलाश रही है.

सीसीटीवी में कैद तस्वीर पर भी होगी पूछताछ

घटना को अंजाम देने के बाद शव को कार पर लादा गया, फिर बैजू कार लेकर निकल गया. कुछ लोगों ने बैजू की कार को गली से गुजरते देखा था. यह घटना गली के अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. ऐसे में पुलिस इन लोगों से भी पूछताछ करेगी. रिमांड पर लेने के बाद बैजू से भी पूछताछ की जा सकती है.

हर बिंदु पर की जा रही है जांच: एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. यही कारण है कि शव मिलने के चंद घंटों के अंदर न सिर्फ मृतक की पहचान हो सकी, बल्कि बैजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारे को कड़ी सजा मिले, इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से भी जांच भी चल रही है. बैजू के इकबालिया बयान के बाद भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है. कई सबूत इकट्ठा किए गए हैं और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

अनिल हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी: गर्दन पर भुजाली पड़ते ही फर्श से दीवार तक पड़े खून के छींटे, लाश ठिकाने लगाने से पहले बैजू ने धोया था घर - Anil murder case

अनिल यादव हत्याकांडः सरिया प्रखंड कार्यालय का बड़ा बाबू है हत्यारोपी, हर बिंदू पर हो रही है पूछताछ - Anil Yadav murder case

अनिल यादव हत्याकांड: गिरफ्त में हत्यारोपी, भुजाली के साथ कार भी बरामद - Anil Yadav murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details