दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे पहली से 8वीं तक के स्कूल, बारिश-ठंड के मद्देनजर लिया गया फैसला - SCHOOL CLOSED IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 30 दिसंबर 2024 तक छुट्टी, लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर ये फैसला लिया गया.

GHAZIABAD RAIN SCHOOL HOLIDAY DECLARED
गाजियाबाद में पहली से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और बारिश की वजह से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 30 दिसंबर, 2024 तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं की जाएगी. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बाद पारा 10 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया. मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की है, जिसके बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को ये निर्देश दिए है.

हालांकि, जिले के अधिकतर स्कूलों में क्रिसमस के बाद से विंटर ब्रेक शुरू हो गया है लेकिन कई स्कूल ऐसे हैं, जहां विंटर ब्रेक शुरू नहीं हुआ था. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है,"गाजियाबाद में कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी तरह बंद रहेंगे. साथ ही कक्षा 9 व इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 9:00 से पूर्व संचालित नहीं की जाएगी.

शुक्रवार को झमाझम हुई बारिश:शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में माध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. सुबह और शाम के वक्त ऑफिस टाइमिंग के दौरान बारिश के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. करीब शाम 7:00 बजे बारिश का सिलसिला धीमा हुआ. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई और तापमान तकरीबन 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुलेटिन जारी कर दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की है.

27 दिसंबर 2024 को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक के बारिश के आंकड़े-

स्थान 27 दिसंबर को हुई बारिश(in mm)
दिल्ली यूनिवर्सिटी 39.0 mm
पूसा 35 mm
लोधी रोड 34.2 mm
रिज एरिया 33.4 mm
पालम 31.4 mm
सफदरजंग 30.2 mm
आयानगर 18.1 mm

दो दिन और बारिश की संभावना:दिल्ली-एनसीआर में तापमान में अभी और गिरावट की संभावना जताई गई है. बताया गया कि बारिश का सिलसिला अभी 2 दिन और जारी रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा बहुत सुधार दर्ज किया गया है, लेकिन अभी भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर रेड जोन में बरकरार है. शुक्रवार को दिल्ली में सबसे अधिक बारिश दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में दर्ज की गई है. फिलहाल भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है. .

ये भी पढ़ें-दिल्ली में दिसंबर के महीने में बारिश का 15 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड, आज भी बारिश का Orange Alert, पढ़ें मौसम का हाल

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक, अरविंदो मार्ग पर गिरा पेड़; ऑटो-कार चपेट में आये

ABOUT THE AUTHOR

...view details