हल्द्वानी:उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसी बीच सुरक्षा के मद्देनजर डीएम नैनीताल ने 5 जुलाई (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है.
नैनीताल में 5 और 6 जुलाई को होगी भारी बरिश:बता दें कि मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5 और 6 जुलाई को जनपद नैनीताल में कुछ जगह पर भारी बारिश और कहीं-कही गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है.
नैनीताल में 5 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए 5 जुलाई (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) समेत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मूसलाधार बारिश से लोग परेशान:बता दें कि बुधवार को हुई मूसलाधार बरसात से नैनीताल में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. साथ ही कई सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई थी और लोगों के घरों में पानी घुस गया था, जिससे उन्हें बहुत नुकसान हुआ था. वहीं, इससे पहले हरिद्वार में सूखी नदी में खड़ी गाड़ियां पानी के तेज बहाव में गंगा नदी में बह गई थी.
ये भी पढ़ें-