हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. कल यानी गुरुवार चार जुलाई को भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने चार से छह जुलाई तक प्रदेश के अधिकाश जिलों खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जिसको देखते हुए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के निर्देश दिए है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के कहीं जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है. इसीलिए नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर जिले में स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों का कल गुरुवार चार जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है.
नैनीताल जिलाधिकारी ने लिया नुकसान का जायजा:बीते 24 घंटे में हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह आपदा जैसे हालात बने हुए है. भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार तीन जुलाई को नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया