गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में गुरूवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के नगर थाना क्षेत्र में तेज धूप में खड़ी एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. इस अगलगी से इलाके में हड़कंप मच गया. अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में मौके पर मौजूद स्कूल के कर्मियों की सूझबूझ के कारण आग पर काबू पा लिया गया.
नगर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार के पास स्थित एक निजी स्कूल के पास खड़ी स्कूली वैन में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि स्कूल के कर्मियों ने समय रहते आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. जिसके कारण ज्लद ही स्थिति समान्य हो गई. हालांकि वैन पूरी तरह से झुलस गया.
अचानक स्कूली वैन में लगी आग:मामले को लेकर बताया जा रहा कि रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल का ड्राइवर छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल पहुंचा और वैन को स्कूल के सामने मुख्य गेट पर खड़ा कर चला गया. सभी बच्चे भी वाहन से उतर कर स्कूल में चले गए. इसी बीच अचानक स्कूली वैन में आग लग गई.
स्कूल कर्मियों के सूझबूझ ने पाया काबू: वहीं, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे वाहन का आधा हिस्सा जल गया. वहीं, आग लगते देख स्कूल के कर्मियों ने अपनी सूझबूझ दिखाई और आग बुझाने में लग गए, जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्कूल का गेट भी आग के धुएं से काला पड़ गया.
बच्चों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला: घटना के बाद बच्चों भी काफी डर गए थे. सभी के मन में धमाका होने का डर सताने लगा. ऐसे में विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों को पिछले दरवाजे से बाहर निकाला और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. हालांकि कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.
बड़ा हादसा होने से टला: स्कूल का मकान पक्का होने के कारण आग वैन तक ही सीमित रही. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूल प्रबंधक ने बताया कि आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन सॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़े- भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान