बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भीषण सड़क हादसा, स्कूली वैन और कार की टक्कर में 7 स्कूली बच्चे जख्मी - Nalanda road accident - NALANDA ROAD ACCIDENT

नालंदा में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई. स्कूल वैन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन पलट गए. इसमें कुल 7 बच्चे जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर

नालंदा में भीषण सड़क हादसा
नालंदा में भीषण सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 10:06 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी की टक्कर में 7 स्कूली बच्चे ज़ख़्मी हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों का इलाज जारी है.

स्कूल वैन में कार ने मारी टक्कर: हादसा पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के निकट करमपुर गांव के पास हुआ है. घटना से इलाके में चीख़पुकार मच गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है.

हादसे में 7 बच्चे जख्मी : स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन चालक गाड़ी को मोड़ रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं वैन में सवार 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायलों का इलाज जारी: फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए विम्स भेजा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया था जिसे लोगों ने बाद में सीधा करके लोगों का रेस्क्यू किया.

"स्कूल वैन में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. स्कूल वैन का ड्राइवर गाड़ी मोड़ रहा था तभी हादसा हुआ. इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए"- एसआई, पावापुरी सहायक थाना

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details