उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में लगी आग, मासूमों में मची चीख-पुकार - Mori School Van Fire

School Van Caught Fire in Uttarkashi उत्तरकाशी के मोरी तहसील के नैटवाड़ में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. जहां चालक की सूझबूझ से 18 मासूमों की जान बच गई.

School Van Caught Fire in Naitwar
नैटवाड़ में स्कूल वैन बनी आग का गोला (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 6:01 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:56 PM IST

बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में लगी आग (वीडियो सोर्स- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: मोरी तहसील के नैटवाड़ में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि वैन चालक की सूझबूझ से 18 बच्चों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वैन चालक बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. ऐसे में धुआं उठता देख चालक ने तत्काल बच्चों को नीचे उतार दिया. ऐसे में चालक की सूझबूझ से बच्चों की जान बच गई.

चालक की सूझ-बूझ से बची बच्चों की जान:जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मोरी तहसील के गैचवांण स्थित यूनिक एकेडमी की छुट्टी के बाद स्कूल वैन बच्चों को नैटवाड़ छोड़ने जा रही थी. तभी स्कूल से कुछ दूर जाने के बाद ही स्कूल वैन के इंजन से धुआं उठने लगा. जिस पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित नीचे उतार दिया और खुद भी नीचे उतर गया.

आग से जली स्कूल वैन (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

आग लगने की खबर सुन अभिभावकों के उड़े होश:बच्चों के नीचे उतरते ही वैन ने तेजी से आग भड़क उठी और देखते ही देखते चंद मिनटों में ही पूरी तरह से वैन जल गई. उधर, स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिलने के बाद अभिभावक भी चिंतित हो गए. हर कोई अपने बच्चों की सलामती लेने के लिए फोन घुमाता दिखा. वहीं, बच्चों के सुरक्षित होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली.

क्या बोले मोरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार? मोरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गैचवांण गांव से नैटवाड़ बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. अब वैन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 20, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details