ETV Bharat / state

आज शाम पांच बजे थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत - UTTARAKHANDNIKAYCHUNAV2025

प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए 21 जनवरी यानि आज शाम 5 बजे चुनाव का शोर थम जाएगा.

Uttarakhand Nikay Chunav 2025
आज शाम थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 8:46 AM IST

देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुआ प्रचार मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक चार से पांच लोगों को साथ लेकर ही बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे. प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत निकायों में 27 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी. मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है. प्रदेश में निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

राज्य के सौ नगर निकायों में 30.29 लाख मतदाता छोटी सरकार चुनेंगे. इसके साथ ही निकायों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निर्धारण भी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में 102 नगर निकायों की मतदाता सूची जारी की थी. इस बीच दो निकायों नरेंद्रनगर (टिहरी) और किच्छा (उधम सिंह नगर) में परिसीमन की कार्रवाई पूर्ण न होने के मद्देनजर इनके चुनाव बाद में कराने का निर्णय लिया गया.

100 निकायों के लिए होने वाले चुनावों में 30.29 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस प्रकार राज्य में 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही आयोग ने अब इन निकायों की फाइनल मतदाता सूची भी जारी कर दी है.नगर निगम 11, नगर पालिका परिषद 43, नगर पंचायत के 46 सीटों पर चुनाव होना है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य आबकारी विभाग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से शराब की दुकानों को मतदान की तिथि से 24 घंटे पूर्व से बंद रखने और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा. इस तरह शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद ही खुल सकेंगे. इसके बाद मतगणना की तिथि 25 जनवरी को शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे.

पढ़ें-निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम, मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुआ प्रचार मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक चार से पांच लोगों को साथ लेकर ही बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे. प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत निकायों में 27 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी. मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है. प्रदेश में निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

राज्य के सौ नगर निकायों में 30.29 लाख मतदाता छोटी सरकार चुनेंगे. इसके साथ ही निकायों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निर्धारण भी कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में 102 नगर निकायों की मतदाता सूची जारी की थी. इस बीच दो निकायों नरेंद्रनगर (टिहरी) और किच्छा (उधम सिंह नगर) में परिसीमन की कार्रवाई पूर्ण न होने के मद्देनजर इनके चुनाव बाद में कराने का निर्णय लिया गया.

100 निकायों के लिए होने वाले चुनावों में 30.29 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस प्रकार राज्य में 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही आयोग ने अब इन निकायों की फाइनल मतदाता सूची भी जारी कर दी है.नगर निगम 11, नगर पालिका परिषद 43, नगर पंचायत के 46 सीटों पर चुनाव होना है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य आबकारी विभाग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से शराब की दुकानों को मतदान की तिथि से 24 घंटे पूर्व से बंद रखने और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा. इस तरह शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद ही खुल सकेंगे. इसके बाद मतगणना की तिथि 25 जनवरी को शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे.

पढ़ें-निकाय चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम, मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.