उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल वैन में लगी आग; LPG किट लगी गाड़ी बैठे थे बच्चे, चालक ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला - Fire in School Van - FIRE IN SCHOOL VAN

घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव की है. छिबरामऊ ताजपुर रोड स्तिथ सीपीएल पब्लिक स्कूल के लिए बच्चे वैन में बैठकर जा रहे थे. तभी वैन में लगी एलपीजी किट में लीकेज होने लगा. गैस की महक से ड्राइवर ने गाड़ी मौके पर रोक दी और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. जैसे ही बच्चे बाहर निकले कार आग का गोला बन गई.

Etv Bharat
कन्नौज में स्कूली वैन में लगी आग. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 4:19 PM IST

कन्नौज में स्कूली वैन में लगी आग. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

कन्नौज: लाख हिदायतों के बाद भी स्कूल संचालक नियमों का उल्लंघन कर बच्चों को ले जाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे अक्सर स्कूली बच्चों की जान पर बन आती है. ताजा मामला कन्नौज जिले में देखने को मिला. यहां एक एलपीजी किट लगी स्कूली वैन में आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने से पहले वैन कार से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की.

घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव की है. बताया जा रहा है कि छिबरामऊ ताजपुर रोड स्तिथ सीपीएल पब्लिक स्कूल के लिए बच्चे वैन में बैठकर जा रहे थे. तभी वैन में लगी एलपीजी किट में लीकेज होने लगा. गैस की महक से ड्राइवर ने गाड़ी मौके पर रोक दी और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. जैसे ही बच्चे बाहर निकले कार आग का गोला बन गई.

खुबरियापुर गांव के लोगों का कहना है कि वैन में आग लगते ही स्कूली बच्चे चिल्लाने लगे इसके बाद गांव के लोगों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. अगर यह हादसा गांव के बाहर होता, तो आज बहुत बड़ा हादसा हो जाता.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एआरटीओ इज्ज्या तिवारी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि मारुति वैन एलपीजी और पेट्रोल दोनों से चलती है. यह मैनपुरी जिला में रजिस्टर्ड है. कन्नौज में एलपीजी का कोई पंप नहीं है.

स्कूल संचालक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार को उन्होंने अपने पर्सनल कार्य के लिए लिया था. आज इमरजेंसी में कुछ बच्चों को लेकर कार आ रही थी, तभी हादसा हो गया. एआरटीओ इज्ज्या तिवारी ने बताया की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःचंदौली के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details