कन्नौज: लाख हिदायतों के बाद भी स्कूल संचालक नियमों का उल्लंघन कर बच्चों को ले जाने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे अक्सर स्कूली बच्चों की जान पर बन आती है. ताजा मामला कन्नौज जिले में देखने को मिला. यहां एक एलपीजी किट लगी स्कूली वैन में आग लग गई. गनीमत रही कि आग लगने से पहले वैन कार से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने की कोशिश की.
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव की है. बताया जा रहा है कि छिबरामऊ ताजपुर रोड स्तिथ सीपीएल पब्लिक स्कूल के लिए बच्चे वैन में बैठकर जा रहे थे. तभी वैन में लगी एलपीजी किट में लीकेज होने लगा. गैस की महक से ड्राइवर ने गाड़ी मौके पर रोक दी और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. जैसे ही बच्चे बाहर निकले कार आग का गोला बन गई.
खुबरियापुर गांव के लोगों का कहना है कि वैन में आग लगते ही स्कूली बच्चे चिल्लाने लगे इसके बाद गांव के लोगों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. अगर यह हादसा गांव के बाहर होता, तो आज बहुत बड़ा हादसा हो जाता.