रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बच्चों से सभी स्कूल वैन का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में आठ बच्चे घायल हो गए, जबकि स्कूल वैन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक गाय स्कूल वैन के सामने आ गई थी. जिसके चलते वैन का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई. हादसा होते ही आसपास के लोगों ने बच्चों का रेस्क्यू किया.
रेवाड़ी में स्कूल वैन हादसा: स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार, सूमाखेड़ा गांव स्थित इंडियन स्कूल की कैब शनिवार दोपहर बाद छुट्टी होने पर स्टूडेंट को छोड़ने के लिए रेवाड़ी शहर के बाइपास पर आई थी.
ड्राइवर समेत 8 छात्र घायल: जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कैब में 8 स्कूली बच्चे सवार थे. कैब जैसे ही सनसिटी के पास पहुंची, तो सामने से अचानक गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में कैब के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और स्कूल वैन सड़क किनारे खड़ी सफेद रंग की एक वरना कार में पीछे से जाकर टकरा गई. टक्कर लगते ही कैब में सवार बच्चे चिल्लाने लग गए. बाईपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत कैब से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला.