उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में स्कूल वैन हादसा; नाग देवता के प्रसाद ने बच्चों को बचा लिया - Lucknow School Van Accident - LUCKNOW SCHOOL VAN ACCIDENT

शुक्रवार सुबह 7:00 बजे निजी बैन से स्कूल जा रहे थे. गोमती नगर विस्तार स्थित स्कूल जाने के लिए शहीद पथ होते हुए जा रहे थे तभी अचानक बैन का टायर फट गया. जिससे वैन अनियंत्रित हो गई. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थार ने वैन को टक्कर मारी दी. जिससे बैन पलट गई. बच्चे चिल्लाने लगे. बैन में फंसे बच्चों को ड्राइवर ने निकलना शुरू किया. तभी स्थानीय लोगों ने आकर मदद की.

Etv Bharat
लखनऊ में हादसे के बाद पलटी पड़ी स्कूल वैन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 5:01 PM IST

लखनऊ: आज नाग पंचमी है. सुबह-सुबह पूजा पाठ करके बच्चों को तैयार करने के बाद टिफिन में प्रसाद दिया था. प्रसाद में चना, पूड़ी और मीठा था. इतनी बड़ी घटना हुई. प्रभु ने मेरे दोनों बच्चों को बचा लिया. यह बातें दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की मां आरती कनौजिया ने कहीं.

ईटीवी भारत से बातचीत में आरती ने बताया कि वह खुर्दही बाजार की रहने वाली है. उनके दो बच्चे एक लड़का अर्थ कनौजिया और एक लड़की नंदनी कनौजिया हैं. दोनों बच्चे गोमती नगर विस्तार सीएमएस स्कूल में पढ़ते हैं. बच्चों के लिए एक निजी वैन की गई है. सुबह 7 बजे बच्चों को बाय बोलकर वैन में बैठाया.

लखनऊ में स्कूल वैन हादसे के पीड़ित बच्चों के परिवार वालों से खास बातचीत. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं 7:30 बजे सूचना मिली कि वैन का एक्सीडेंट हो गया है. दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. बेटी की उम्र 8 साल है. वह तीसरी क्लास में पढ़ती है. उन्होंने कहा कि हर रोज की तरह आज का दिन भी रहा. इस समय घर पर सभी लोग बहुत परेशान है. ईश्वर की शुक्रगुजार हैं कि दोनों बच्चे ठीक हैं. बेटी को ज्यादा चोट आई है. डॉक्टर ने कहा कि बेटी को सर्वाइकल की दिक्कत हुई है. उसका सीटी स्कैन होगा.

सुलतानपुर रोड निवासी देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 14 वर्षीय आशुतोष गुप्ता दसवीं में पढ़ता है. हर रोज की तरह बच्चे की मम्मी ने टिफिन बनाकर दिया. दरवाजे तक बच्चे को छोड़ने के लिए आए. उसे बाय बोला. 7 बजे वैन घर से बच्चे को लेकर चली गई थी. आधे घंटे बाद ही सूचना मिली की वैन पलट गई. मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. यहां पर इलाज अच्छा हुआ है.

खुर्दही बाजार निवासी विनय कुमार यादव ने बताया कि नौ वर्षीय बेटी आराध्या यादव सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में कक्षा चार में पढ़ाई करती है. एक निजी वैन की गई है, जो सभी बच्चों को लेकर स्कूल जाती है. हर रोज की तरह आज भी सुबह 5:30 बजे बेटी उठी तैयार हुई और 7 बजे घर से निकल गई. करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि वैन का एक्सीडेंट हो गया है और बेटी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनन-फनन में परिजनों के साथ यहां पर आए. बेटी के सिर पर काफी गहरी चोटें आई हैं. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर बता रहे हैं कि तबीयत उसकी शुरुआत में गंभीर थी. लेकिन, अभी ठीक है. आज का दिन बहुत खराब है लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि मेरी बच्ची सही सलामत है.

15 वर्षीय सार्थक शुक्ला दसवीं का छात्र है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सार्थक ने बताया कि हर रोज की तरह आज भी सुबह-सुबह तैयार होकर स्कूल की वैन में बैठ गए. वैन में कुल 9 बच्चे थे. वैन हमारे जानने वाले भैया की है. जो हमारे घर के पास रहते हैं. सार्थक ने बताया कि वैन चल रही थी और शहीद पथ पर अचानक से वैन का पहिया फटा तो हम सभी बहुत घबरा गए. गाड़ी अनियंत्रित होकर इधर-उधर होने लगी और अचानक पलट गई.

बता दें कि शुक्रवार सुबह 7:00 बजे निजी बैन से स्कूल जा रहे थे. गोमती नगर विस्तार स्थित स्कूल जाने के लिए शहीद पथ होते हुए जा रहे थे तभी अचानक बैन का टायर फट गया. जिससे वैन अनियंत्रित हो गई. तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थार ने वैन को टक्कर मारी दी. जिससे बैन पलट गई. बच्चे चिल्लाने लगे. बैन में फंसे बच्चों को ड्राइवर ने निकलना शुरू किया. तभी स्थानीय लोगों ने आकर मदद की.

वैन ड्राइवर ने बच्चों के माता पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से बच्चों को लोहिया संस्थान के मातृ एवं शिशु अस्पताल पहुंचाया. वैन में कुल नौ बच्चे थे. जिनमें से वर्तमान में चार बच्चे मातृ एवं शिशु अस्पताल में हैं. दो बच्चों की गंभीर चोटें आई थीं, उन्हें मेदांता अस्पताल रेफर किया गया. जबकि तीन बच्चों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया.

लोहिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि सुबह अस्पताल की इमरजेंसी में बच्चों को लाया गया. चार बच्चों का इलाज यहीं पर हो रहा है इनमें से तीन बच्चे ठीक हैं. मेदांता हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि शाहिद पद पर हुई दुर्घटना में घायल हुए दो बच्चों को मेदांता अस्पताल लाया गया. इसमें से एक बच्चे की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

वहीं, एक बच्चे की तबीयत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. जो बच्चा वेंटिलेटर पर है उसकी हेड इंजरी है. मस्तिष्क की हड्डी टूट गई है. जिसकी वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है, फिलहाल हालत स्थिर है.

वहीं मेदांता इमरजेंसी के हेड लोकेंद्र गुप्ता ने बताया कि एक बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टर की निगरानी में है. वहीं बच्ची की तबीयत थोड़ी सी नाजुक है. मस्तिष्क की हड्डी टूटने के कारण जिस समय पर लाई गई. उस समय उसकी स्थिति बहुत खराब थी. फिलहाल वेंटिलेटर पर है. सीटी स्कैन कराया गया है बाकी डॉक्टर की निगरानी में है.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में भीषण सड़क हादसा, निजी स्कूली वैन के पलटने से 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details