ETV Bharat / state

बरेली में मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार - BAREILLY NEWS

बरेली में प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी. दोनों 20 साल से रिलेशन में थे.

ETV Bharat
बरेली में आरोपी प्रेमिका प्रेमी संग गिरफ्तार (pic credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 6:51 PM IST

बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकी प्रसाद का आरोपी महिला से लगभग 20 सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

सिरौली थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर की रात को घर में सोते वक्त 62 वर्षीय जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जानकी प्रसाद अविवाहित था. वह अकेले अपने घर में रहता था. उसके पास लगभग 18 बीघा जमीन भी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब आरोपियों की तलाश शरू की तो सारी सच्चाई सामने आई. हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में प्रेमिका की हत्या कर डीएम आवास के पास दफनाया था, जिम ट्रेनर के खिलाफ 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल - SKELETON OF WOMAN IN KANPUR


सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय जानकी प्रसाद की हत्या की जब जांच शुरू की तो पता चला, कि जानकी प्रसाद का गांव में ही रहने वाली महिला हीरा कली से पिछले 20 सालों से संबंध थे. कुछ समय पहले से महिला हीराकाली के पप्पू से भी संबंध हो गए. इसकी जानकारी जानकी प्रसाद को हुई. उसने अपनी हीरा कली और पप्पू से संबंधों का विरोध किया.

आए दिन इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. हीरा कली ने अपने प्रेमी पप्पू के साथ मिलकर जानकी प्रसाद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. फिर 27-28 दिसंबर की रात सोते वक्त हीराकली ने अपने प्रेमी पप्पू की मदद से जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गये.

सिरौली थाने की पुलिस ने जानकी प्रसाद की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका हीराकाली और उसके प्रेमी पप्पू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और होने से नाराज था प्रेमी, हत्या करके खुद को मारी गोली - GIRLFRIEND MURDERED IN PRATAPGARAH

बरेली: जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकी प्रसाद का आरोपी महिला से लगभग 20 सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

सिरौली थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर की रात को घर में सोते वक्त 62 वर्षीय जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जानकी प्रसाद अविवाहित था. वह अकेले अपने घर में रहता था. उसके पास लगभग 18 बीघा जमीन भी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब आरोपियों की तलाश शरू की तो सारी सच्चाई सामने आई. हत्या की वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी.

इसे भी पढ़ें - कानपुर में प्रेमिका की हत्या कर डीएम आवास के पास दफनाया था, जिम ट्रेनर के खिलाफ 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल - SKELETON OF WOMAN IN KANPUR


सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय जानकी प्रसाद की हत्या की जब जांच शुरू की तो पता चला, कि जानकी प्रसाद का गांव में ही रहने वाली महिला हीरा कली से पिछले 20 सालों से संबंध थे. कुछ समय पहले से महिला हीराकाली के पप्पू से भी संबंध हो गए. इसकी जानकारी जानकी प्रसाद को हुई. उसने अपनी हीरा कली और पप्पू से संबंधों का विरोध किया.

आए दिन इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. हीरा कली ने अपने प्रेमी पप्पू के साथ मिलकर जानकी प्रसाद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. फिर 27-28 दिसंबर की रात सोते वक्त हीराकली ने अपने प्रेमी पप्पू की मदद से जानकी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गये.

सिरौली थाने की पुलिस ने जानकी प्रसाद की हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका हीराकाली और उसके प्रेमी पप्पू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड की शादी कहीं और होने से नाराज था प्रेमी, हत्या करके खुद को मारी गोली - GIRLFRIEND MURDERED IN PRATAPGARAH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.