बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली, केके पाठक का पुराना आदेश रद्द, जानें शिक्षकों को कितने बजे आना होगा स्कूल - केके पाठक

School Timing In Bihar : पिछले कुछ दिनों से जिसको लेकर संग्राम मचा था आखिर उसपर मुहर लग गयी है. अब बिहार में सरकारी स्कूल 10 से 4 संचालित होंगे. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी हो चुका है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 7:00 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक्तव्य के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के संचालन की अवधि में परिवर्तन कर दिया है. सरकारी स्कूलों के सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालन की टाइमिंग को लेकर सदन में सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने खूब सवाल उठाए थे. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने भी सदन में वक्तव्य दिया कि वह जब पढ़ते थे तो 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्यालय का संचालन होता था और यही टाइमिंग रहेगा.

बिहार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल :ऐसे में शिक्षा विभाग ने बुधवार को अधिसूचना जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों के संचालन की अवधि को दिन के 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कर दिया है. हालांकि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि 9:45 बजे तक विद्यालय में शिक्षक हर हाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. वहीं शाम 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद 4:15 के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़कर जा सकते हैं.

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक का रूटीन :जो अधिसूचना हुआ है उसके अनुसार, सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक चेतना सत्र चलेगा. 10:30 बजे से 11:20 बजे तक पहली घंटी (हाजिरी सहित), 11:20 बजे से 12:00 बजे तक दूसरी घंटी, 12:00 बजे से 12:40 बजे तक तीसरी घंटी, 12:40 बजे से 1:20 बजे तक चौथी घंटी, 1:20 बजे से 2:00 बजे तक पाचवीं घंटी (मध्यांतर / शनिवार को छुट्टी सभी के लिए) चलेगी.

सवा चार बजे विद्यालय होंगे बंद :इसके बाद 2:00 बजे से 2:40 बजे तक छठी घंटी, 2:40 बजे से 3:20 बजे तक सातवीं घंटी, 3:20 बजे से 4:00 बजे तक आठवीं घंटी, 4:00 बजे अप० (विद्यार्थियों के लिए छुट्टी), 4:00 बजे से 4:15 बजे तक पाठ टीका लेखन एवं अन्य कार्यों का निस्पादन के बाद 4:15 बजे विद्यालय बंद हो जाएंगे.

Last Updated : Feb 28, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details