उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल जाने के लिए निकली 10वीं की छात्रा पांच दिन से लापता, पड़ताल में जुटी पुलिस - TEENAGER MISSING CASE IN HALDWANI

हल्द्वानी में 10वीं की छात्रा अचानक लापता हो गई. पुलिस की पड़ताल में किशोरी की लोकेशन दिल्ली में मिली है.

Haldwani teenager missing
किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 8:36 AM IST

हल्द्वानी: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा पांच दिन से लापता है. छात्रा के लापता होने के बाद से परिजन परेशान हैं. परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर छात्र की ढूंढ खोज करने की गुहार लगाई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिली है.

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मुखानी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि चार अक्टूबर को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी. इसके बाद न तो वह स्कूल पहुंची और न ही घर वापस लौटी. परिवार वालों ने उसकी ढूंढ खोज की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में छात्रा एक किशोर के साथ जाती दिखाई दी.

पुलिस किशोर तक पहुंची तो पता चला कि किशोर भी छात्रा के स्कूल में ही 11वीं कक्षा का छात्र है. पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने छात्रा को काठगोदाम स्टेशन पर छोड़ा था.लेकिन पता नहीं वह वहां से कहां गई. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई है. छात्रा का लोकेशन दिल्ली में मिला है. बताया जा रहा की छात्रा अपने साथ परिवार के एक सदस्य की फोन भी साथ ले गई है. वहीं किशोरी के लापता होने पर परिजन काफी परेशान हैं और पुलिस से किशोरी को जल्द खोजने की गुहार लगाई है.
पढ़ें-रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बीटेक स्टूडेंट, असम में परिजन परेशान, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details