कोटा:जिले के इटावा थाना इलाके में स्कूली छात्रा के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में छात्रा को गंभीर अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्रा के परिजनों ने एक अन्य छात्र पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि जिस छात्र पर आरोप लगा है, वह भी नाबालिग है और छात्रा के साथ ही क्लास में पढ़ता है. इस संबंध में बयान भी लिए जा रहे हैं.
इटावा थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि यह घटनाक्रम 8 फरवरी का है. इसमें पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि बालिका अपने घर पर ही थी और उसने वहीं आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन खेत से वापस घर पहुंचे. परिजन गंभीर अवस्था में छात्रा को लेकर इटावा के अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया. छात्रा का उपचार एमबीएस हॉस्पिटल कोटा में चल रहा है.