राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों ने लगाया क्लासमेट पर तंग करने का आरोप - GIRL ATTEMPTED TO KILL HERSELF

इटावा थाना इलाके में एक स्कूल छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसके साथी छात्र पर तंग करने का आरोप लगाया है.

Girl attempted to kill herself
छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 4:44 PM IST

कोटा:जिले के इटावा थाना इलाके में स्कूली छात्रा के आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में छात्रा को गंभीर अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्रा के परिजनों ने एक अन्य छात्र पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि जिस छात्र पर आरोप लगा है, वह भी नाबालिग है और छात्रा के साथ ही क्लास में पढ़ता है. इस संबंध में बयान भी लिए जा रहे हैं.

इटावा थाना अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि यह घटनाक्रम 8 फरवरी का है. इसमें पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि बालिका अपने घर पर ही थी और उसने वहीं आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन खेत से वापस घर पहुंचे. परिजन गंभीर अवस्था में छात्रा को लेकर इटावा के अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया. छात्रा का उपचार एमबीएस हॉस्पिटल कोटा में चल रहा है.

पढ़ें:दौसा में मांग मनवाने के लिए टावर पर चढ़े दो युवक, दी आत्मदाह की चेतावनी - अतिक्रमण हटाने की मांग

इस मामले में बालिका के साथ क्लास में पढ़ने वाले लड़के पर आरोप लगा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्र बालिका को शादी करने के लिए तंग कर रहा था. इसी से परेशान होकर बालिका ने ऐसा कदम उठाया है. परिजनों की इस रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक संभवतः जिस छात्र पर आरोप लगा है कि वह भी नाबालिग है. ऐसे में इस संबंध में भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details