कोरिया: सरकारी स्कूलों में सफाई का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि उनको मामूली मानदेय मिलता है. इतने कम मानदेय में घर चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में अब उनके सैलरी में और कटौती कर दी गई है. वेतन कटौती के चलते उनकी आर्थिक हालत बिगड़ गई है. परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि वो पूर्व में भी कई बार अफसरों से मिल चुके हैं. हर बार उनको सिर्फ आश्वासन मिलता है. वो चाहते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो.
वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन: सैलरी कट किए जाने से नाराज कर्मचारियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जाकर अपनी मांग रखी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने सफाई कर्मियों की मांगों को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 15 दिनों के भीतर उनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वो फिर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.