गिरिडीह, गांडेयः गिरिडीह में एक सरकारी स्कूल शिक्षक के तबादले के विरोध में शुक्रवार को विद्यार्थी सड़क पर उतर गए. सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने गिरिडीह–टुंडी–धनबाद मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान छात्र–छात्राओं ने शिक्षक के तबादले के विरोध में विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची का
प्रदर्शन कर रहे गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची के स्कूली बच्चों ने कहा कि विभाग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. एक तरफ स्कूल में शिक्षकों की कमी है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों का ट्रांसफर किया जा रहा है.
विद्यालय में शिक्षकों की है घोर कमी
सड़क पर धरना पर बैठे विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पहले से ही शिक्षकों की कमी है. इसके बावजूद विभाग ने स्कूल के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का तबादला कर दिया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा नजदीक है और अंग्रेजी विषय कठिन है. ऐसे में पढ़ाई नहीं होने से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कत होगी.
बच्चों ने साझा की परेशानी
स्कूली बच्चों ने कहा कि शिक्षक की कमी के कारण मुश्किल से अन्य विषयों की पढ़ाई भी स्कूल में होती है. विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक भी नहीं हैं. शिक्षक के तबादले से अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं होगी तो विभाग अंग्रेजी की परीक्षा नहीं ले.