पाकुड़: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. जहां जिले के महेशपुर प्रखंड के गायबथान में आदिवासी परिवारों के साथ हुई मारपीट, जबरन जमीन पर कब्जा एवं कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रावास में आदिवासी छात्रों की पुलिस द्वारा की गई पिटाई मामले का जायजा लिया. इस टीम में शामिल आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा, निरुपम चकमा सहित आयोग के निदेशक मिरांडा इंदुगम ने गायबथान और कॉलेज छात्रावास के पीड़ित परिवार एवं छात्रों से मिलकर घटना को लेकर बातचीत की. इसके अलावा घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाज की दी गयी सुविधा और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली.
इस दौरान आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों ने घायल छात्रों का इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डाक्टर, डीसी, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ परिसदन में बैठक भी किया. मामले की जांच करने पाकुड़ पहुंची आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने गायबथान गांव एवं कॉलेज छात्रावास में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार एवं आदिवासी छात्रों को पर्याप्त सुविधा एवं न्याय नहीं देने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली दुखद है.