बलरामपुर: रामानुजगंज के वन वाटिका पार्क में रविवार को सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और युवतियां उत्सव में शामिल हुईं. उत्सव के दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया. महिलाओं ने सावन में हरियाली की थीम पर हरे रंग की साड़ी और हरे परिधानों में सावन के झूले का मजा उठाया.
सालों से आयोजित हो रहा सावन उत्सव: सावन उत्सव कार्यक्रम की आयोजिका और मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मैं पिछले दस-बारह साल से सावन उत्सव आयोजित कर रहीं हूं. हमारी सभी माताएं-बहनें सावन उत्सव कार्यक्रम के लिए उत्साहित रहती हैं. महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं. सावन झूला के साथ ही गेम्स, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेल के साथ सावन उत्सव पूरा होता है."