छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावन का कलर कनेक्शन, इन रंगों के कपड़े पहनेंगे तो बदल जाएगी आपकी किस्मत - Sawan 2024 - SAWAN 2024

SAWAN 2024 सावन का पवित्र महीना महादेव को समर्पित है. सावन माह के सभी सोमवार को भक्त अपने आराध्य भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं. लेकिन किया आपको पता है कि सावन के महीने में कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. कौन से रंग के कपड़े पहनने से शिव जी की कृपा बनी रहती है. कुछ ऐसे रंग भी हैं, जिसके कपड़े बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए. आइए जानें कि इस संबंध में ज्योतिष और वास्तुशास्त्र क्या कहता है. SAWAN COLOR CONNECTION

Sawan color connection
सावन में रंगों का कनेक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 7:15 PM IST

सावन में रंगों को लेकर ज्योतिष और वास्तुविद की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है. सावन में रंगों का विशेष महत्व है. पूजा पाठ या त्योहार के समय कुछ खास रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है. कुछ ऐसे रंग के कपड़े भी हैं, जिनको सावन माह में बिलकुल नहीं पहनना चाहिए. माना जाता है कि इन रंगों के कपड़ों से भगवान शिव की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

सावन 2024 खास : इस साल खास बात यह है कि इस बार सावन का महीना 29 दोनों का है. इस बार पांच सावन सोमवार पड़ रहे हैं. सावन महीने की शुरुआत भी सोमवार से हुई है. सावन महीने की समाप्ति भी 19 अगस्त सोमवार के दिन ही होगी.

सावन माह का कलर कनेक्शन : ज्योतिष और वास्तुविद पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया, "सावन महादेव की पूजा का महीना है. इस पूरे माह में शिव पूजा बड़ी श्रद्धा से करना चाहिए. यूं तो सारे रंग भगवान के बनाये हुए हैं, लेकिन बहुत अच्छा होगा कि आप हल्के रंग के कपड़े पहनें. गहरे काले या ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. भगवा या फिर सफेद रंग के कपड़े आपके लिए अच्छे रहेंगे. बहुत सारे रंगों के कपड़े पहनने से जातक के अंदर में ऊर्जा आती है."

"रंगों में सबसे अच्छा सफेद रंग होता है. दूसरे नंबर पर आता है भगवा रंग. इन दोनों रंग के कपड़े पहनकर आप काफी ऊर्जा का अनुभव करेंगे. तीसरे नंबर पर आता है पीले रंग का कपड़ा और चौथे नंबर पर लाल रंग का कपड़ा आता है. इन रंगों के कपड़े पहनकर भी आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करते हैं. लेकिन आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि पहले आप सफेद रंग, पीले रंग और उसके बाद लाल रंग के कपड़े पहनें." - पं प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिष और वास्तुविद

सावन में इन रंगों के कपड़े पहनने से बचें (ETV Bharat Chhattisgarh)

सावन के महीने में भूलकर भी इन रंगों के कपड़े नहीं पहनें :

काला रंग के कपड़े :सावन के महीने में भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. वैसे तो किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में काला रंग न पहनने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इस रंग के कपड़े पहनकर पूजा-पाठ करना अशुभ होता है. इसलिए काला रंग वर्जित माना गया है.

खाकी रंग के कपड़े : सावन के महीने में खाकी रंग के कपड़े पहनाना भी शुभ नहीं माना जाता. कहा जाता है कि ऐसे रंग के कपड़े पहनने से पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं मिलता. ऐसे में सावन के महीने में खाकी रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

भूरे रंग के कपड़े : सावन के महीने में पूरे रंग के कपड़े भी नहीं पहनना चाहिए. शिव पूजा के समय इस रंग के कपड़े पहनने की मनाही होती है. यह रंग अशुभता का प्रतीक माना जाता है.

नोट : यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए मांस और मछली, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक आधार - do not eat non veg in Sawan
भारत के नियाग्रा नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात का बारिश के मौसम में क्या है हाल, जानिए - Chitrakote Waterfall
सावन में सोने चांदी पर बंपर धमाका, कीमत सुनकर ललचाएगा मन - gold rate fall silver price plunges
Last Updated : Jul 26, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details