उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सावन महीने में रूट डायवर्जन, कानपुर, उन्नाव समेत 5 जिलों से लखनऊ आने वाले वाहन बदले मार्ग से चलेंगे, पढ़िए डिटेल - Sawan route diversion

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 6:30 AM IST

आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. शिवभक्तों के कांवड़ लेकर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. महीनेभर शिव मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है.

सावन में एक महीने का रूट डायवर्जन लागू.
सावन में एक महीने का रूट डायवर्जन लागू. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : आज से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. यूपी के अलग-अलग हिस्से में शिवभक्त कांवड़ लेकर महादेव के मंदिरों में जलाभिषेक करने जाते हैं. राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों के मंदिरों में भी भारी संख्या में शिवभक्तों का आवागमन होता है. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए आज से 5 जिलों से लखनऊ होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. यह 19 अगस्त तक लागू रहेगा.

1. कानपुर :कानपुर नगर से लखनऊ होकर गुजरने वाले भारी वाहन रामादेवी से फतेहपुर, लालगंज, बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

2. उन्नाव :कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन उन्नाव के ललऊखेड़ा से दाहिने अचलगंज से लालगंज से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और उन्नाव के पुरवा मोड़ से मोरांवा से बछरावां से हैदरगढ़ से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

(एडीसीपी ट्रैफिक अजय पटेल के मुताबिक, मौरावां से मोहनलालगंज कस्बा जाने वाले मार्ग पर सईं नदी पर पुल यातायात के लिए क्षतिग्रस्त है. इसके कारण मौरावां से मोहनलालगंज की तरफ भारी वाहनों का आवागमन सम्भव नहीं है.)

3. सीतापुर :शाहजहांपुर, बरेली से सीतापुर-लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीतापुर से चहलारी घाट, बहराइच, बलरामपुर होकर जा सकेंगे.

4. लखनऊ :कानपुर, उन्नाव से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद लखनऊ के बंथरा/जुनाबगंज से मोहनलालगंज से खुजौली से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

5. प्रयागराज :प्रयागराज से लखनऊ बाराबंकी होकर बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा जाने वाले वाहन लखनऊ के मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

शाहजहांपुर, बरेली, सीतापुर से लखनऊ होकर गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन माडियांव आईआईएम रोड से पारा से वीआईपी रोड से शहीद पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की तरफ जा सकेंगे.

लखनऊ से बाराबंकी/गोरखपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन इंदिरा कैनाल अयोध्या रोड से किसान पथ पर डायवर्ट किए जाएंगे जो किसान पथ सुल्तानपुर रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे.

एडीसीपी ट्रैफिक अजय पटेल के मुताबिक, लखनऊ के विभिन्न महत्वपूर्ण शिव मंदिरों, जिसमें बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर शामिल हैं, यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

यहां भी रहेगा रूट डायवर्जन

1. डालीगंज इक्का तागा स्टैंड चौराहे से ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर बन्धा रोड होते हुए हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक आईटी चौराहा या डालीगंज पुल होकर जा सकेगा.

2. मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का ट्रैफिक मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा.

3. मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर ट्रैफिक नही जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक हनुमान सेतु या बन्धा रोड होकर जा सकेगा.

4. बुद्धेश्वर चौराहे से सामान्य ट्रैफिक बुद्धेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सर्विस रोड या ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जा सकेगा.

यह भी पढ़ें :नेमप्लेट विवाद को लेकर जयंत चौधरी ने योगी सरकार को घेरा, बोले- क्या कुर्ते पर भी नाम लिखवा लें?

ABOUT THE AUTHOR

...view details