रायपुर: साल 2024 में सावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है और सावन का समापन 19 अगस्त को होगा. ऐसे में सावन के महीने में कुछ ऐसे मूलांक वाले लोग जिनके बिगड़े हुए काम बनने के साथ ही शादी कैरियर बिजनेस जैसी चीजों में सफलता मिलेगी. सावन के महीने में इस डेट पर जन्मे लोगों की लॉटरी खुल जाएगी. अगर आपका जन्म महीने के 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो तो सावन का महीना इस मूलांक वालों के लिए बहुत शानदार रहने के साथ ही लकी साबित होगा.
आपकी राशि में है ये मूलांक तो होगा दुख का समाधान, 3, 12, 21 और 30 वालों निकलेगी लॉटरी - Sawan 2024 - SAWAN 2024
22 जुलाई से सावन सोमवार की शुरुआत होने जा रही है. सावन के पावन महीने में पूरा छत्तीसगढ़ भोलेनाथ के जयकारों गूंज उठता है. इस बार सावन पर बड़े ही खास सुखद संयोग बन रहे हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 20, 2024, 7:15 PM IST
इन मूलांक वालों की निकलने वाली है लॉटरी: ज्योतिष एवम वास्तुविद पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि "4 मूलांक वाले लोगों के लिए सावन का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो. इस मूलांक वाले लोगों के लिए यह सावन खास रहने वाला है. यदि आपकी शादी नहीं लगी है. यदि आपकी नौकरी नहीं लग रही है. या फिर नौकरी में प्रमोशन के लिए सोचते हैं या फिर नया मकान या कोई घर खरीदना हो या फिर विदेश यात्रा करनी हो इन सभी कामों के लिए इन चार मूलांक वालों को इसका फायदा जरूर मिलेगा."
भोलेनाथ की बरसने वाली है आप पर कृपा: पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी कहते हैं कि ''ऐसे में लोगों के मन में ख्याल आता है कि तीन मूलांक वाले लोगों का भगवान शिव से क्या संबंध है. ऐसे में भगवान भोलेनाथ या शिव के आसपास देखा जाए तो भगवान के पास त्रिशूल है. तीन पत्तों वाला बेलपत्र है. इसके साथ ही भगवान रुद्र के तीन नेत्र हैं. त्रिदेवों में से एक हैं, जिसे त्रिदेव के नाम से जाना जाता है. इसी वजह से इन तीन नंबर वाले लोग बड़े लकी और भाग्यशाली होंगे. जो किसी डिस्प्यूट में फंस गए हों या कारोबार से संबंधित कोई परेशानी हो उन्हें ढेर सारी अपेक्षाओं के साथ ही फायदा होगा.''