उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में सावन की खास तैयारी, एक महीने नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, सिगरा में 40 करोड़ से बनेगा अंडरग्राउंड पार्किंग - Sawan 2024 - SAWAN 2024

इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. इसे लेकर पूरे सूबे में जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसे लेकर खास रणनीति तैयार की गई है.

सावन की तैयारियों को लेकर काशी में अहम बैठक.
सावन की तैयारियों को लेकर काशी में अहम बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:33 AM IST

वाराणसी : नगर निगम वाराणसी में शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें सावन को लेकर खास रणनीतियों पर मंथन हुआ. महापौर अशोक तिवारी ने सावन के दौरान कांवड़ियों के रास्तों पर विशेष साफ-सफाई और सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए कहा. इसके अलावा महापौर ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मांस की दुकानों को तत्काल बंद करने और पूरे सावन इसे न खोलने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया.

महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. मेयर ने होटल, लाज, गेस्ट हाउस, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूली बसों का पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार अनुज्ञप्ति विभाग की ओर से कार्रवाई न करने पर नाराजगी व्यक्त की. निर्देशित किया गया कि 31 जुलाई तक सभी जोनो में स्थित होटल, लाज, गेस्ट हाउस, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूली बसों का सर्वे कर चिन्हाकंन कर लिया जाए, अन्यथा इस स्थिति में एक्शन के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा.

महापौर ने जीआईएस सर्वे में चिन्हित 84 हजार भवनों एवं फ्लैटों को चिन्हित कर मकान नंबर देने के संबंध में जानकारी ली. इस पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने सही जानकारी नहीं दी. महापौर ने नराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि संंबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए.

कार्यकारिणी की बैठक में ये लिए गए निर्णय :सावन माह में सभी शिवालयों प्रमुख रूप से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री केदारेश्वर मंदिर, तिलभाडेश्वर मंदिर, कालभैरव, संकठा जी, बड़ा गणेश, बटुक भैरव मंदिर, बैजनत्था मंदिर, इत्यादि स्थानों पर सीवर, नाला की समस्या के निवारण के लिए 24 घंटे सीवर कर्मी शिफ्टवार तैनात रहेंगे.

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे जलकल विभाग में 26 सहायक सुपरवाइजरों की नवीन तैनाती का निर्णय पारित किया गया. कार्यकारिणी समिति ने नगर के प्रत्येक वार्डों में तीन सीवर सफाई कर्मी तथा दो वार्डो में एक सुपरवाइजर की तैनाती का निर्णय पारित किया गया.

कार्यकारिणी समिति ने जलकल विभाग में एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, 23 कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती का निर्णय पारित किया गया.
कार्यकारिणी समिति ने म्यूनिसिपल बान्ड के अन्तर्गत सिगरा में डॉ. सम्पूर्णनन्द स्टेडियम के पास भूमि पर अंडर ग्राउण्ड पार्किंग, मार्केट काम्पलेक्स का 40.56 करोड़ की लागत से निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

कार्यकारिणी समिति ने पूरे सावन माह तक सभी कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय पारित किया गया. 15 अगस्त 2024 तक नगर के एक लाख भवनों में बारकोड लगाये जाने का निर्णय लिया गया. 15 अगस्त 2024 तक सभी वार्डो में जीपीएस आधार पर 500 मीटर में निर्धारित बीटवार सफाई कर्मियों की उपस्थिति ली जाएगी. असेसमेन्ट की पत्रावली तैयार करने के बाद नगर आयुक्त को दिखाने के बाद भवन स्वामियों को बिल दिया जाए. कांवड़ मार्ग में पूरे सावन माह तक मांस की दुकाने नहीं खुलेंगी.

यह भी पढ़ें :काम की खबर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का आखिरी मौका, कंपार्टमेंट एग्जाम आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details